• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
किसान अब  31 जुलाई 2021 तक करा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा,
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 जुलाई 2021,  08:54 PM IST

जांजगीर-चांपा,16 जुलाई, 2021





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसान अब 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करा सकेंगे। खरीफ वर्ष 2021 में फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 निर्धारित थी ,जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2021 कर दिया गया है। 





और भी पढ़े : एक करोड़ मुफ्त LPG कनेक्शन के लिए रहें तैयार

राज्य में फसल धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग, उड़द एवं तुअर (अरहर) को फसल बीमा के लिये बीमा ईकाई ग्राम स्तर पर अधिसूचित किया गया है। ऋणी एवं अऋणी कृषक जो भू-धारक व बटाईदार हो योजना में सम्मिलित हो सकते है। जोखिम यथा ‘फसल पैदावार के आधार पर व्यापक क्षति, बाधित रोपाई, रोपण जोखिम, स्थानीय आपदा एवं फसल कटाई के उपरांत सूखने हेतु खेतों में रखे करपा को असामयिक वर्षा से होने वाले नुकसान‘ को योजना में प्रावधानित किया गया है। अधिसूचित फसल को बीमित कराने हेतु इच्छुक कृषक फसल बीमा हेतु 31 जुलाई 2021 तक नजदीकी बैंक, वित्तीय संस्था, लोक सेवा केन्द्रों, बीमा कंपनी में संपर्क कर फसल बीमा करा सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि कार्यालय, बैंक, वित्तीय संस्थान, बीमा कंपनी से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।





और भी पढ़े : उज्ज्वला गैस कनेक्शन का तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

 





और भी पढ़े : रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती

 राज्य के किसान अब 31 जुलाई तक करा सकेंगे पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा-





और भी पढ़े : शहीद भगत सिंह को याद कर उनके बताए

 





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के अधिकांश कस्बों में ऑक्सीजन प्लांट

राज्य के किसान खरीफ सीजन 2021 के तहत फसलों का पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा अब 31 जुलाई तक करा सकेंगे । मौसम आधारित फसल बीमा के लिए पहले अंतिम तारीख 15 जुलाई निर्धारित थी , जिसे कोविड'9, महामारी को देखते हुए किसानों के हित के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन के आग्रह पर भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा 31 जुलाई 2021 तक बढ़ाए जाने का आदेश जारी किया गया है।





और भी पढ़े : आईसीयू-एचडीयू बेड

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link