• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
दुनिया
सऊदी अरब नहीं देगा पाकिस्तानियों को VISA
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 मई 2021,  04:58 PM IST

चीनी कोरोना वैक्सीन के कारण

........





और भी पढ़े : चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्ती





और भी पढ़े : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम खपरी मे बह रही है विकास का बयार

इस्लामाबाद. सऊदी अरब जाने की तैयारी कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizens) की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के प्रशासन ने पाकिस्तान को झटका दिया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार रात ही सऊदी अरब के तीन दिन के सरकारी दौरे से लौटे हैं. इसके तुरंत बाद सऊदी अरब ने नया फरमान जारी कर इमरान सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. सऊदी अरब ने कहा है कि वो उन पाकिस्तानियों को किसी भी तरह का वीजा जारी नहीं करेगा, जिन्होंने चीन में बनी वैक्सीन लगवाई है. इसका कारण सऊदी रेगुलेटर ने चीन की साइनोवैक और साइनोफार्म के टीके को अनुमति नहीं दी है. हालांकि चीन ने वैक्सीन डिप्लोमैसी के तहत यह वैक्सीन सऊदी भेजी थीं, लेकिन प्रशासन ने इसका इस्तेमाल नहीं किया.





और भी पढ़े : शंकर

रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी प्रशासन ने अब इस मामले में कुछ राहत दी है. जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट तो दिखानी ही होगी. इसके साथ ही 14 दिन का क्वारंटाइन भी पूरा करना होगा और वह भी अपने खर्च पर. सऊदी अरब सरकार ने अभी तक चार टीके को ही अनुमति दी है. इसमें फाइजर, एस्ट्राजेनेका, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन. इनमें से जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन सिंगल शॉट है. यानी इसका एक ही डोज लगता है. बाकी तीनों के डबल डोज लगाए जाते हैं. चीन ने भले ही अपनी दोनों वैक्सीन की डोज सऊदी अरब भेजे हों, लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं किया गया है.





और भी पढ़े : प्रमेन्द्र

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link