• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक आयोजित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 जुलाई 2021,  07:17 PM IST

वर्ष 2023 तक जिले के सभी बड़े गांवों मे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा

बेमेतरा 19 जुलाई 2021- बैठक मे पीएचई के कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने समिति को अवगत कराया है कि जिले को वर्ष 2021-22 के लिए 85977 परिवारों को घरेलू नलज कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे 280 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 180 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है। 18 जून 2021 के पश्चात् प्राप्त 11 योजनाओं की लागत रू. 509.81 लाख के प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। अभी तक 254 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 48956 एफएचटीसी एवं 65 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 5386 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है।





और भी पढ़े : चार महीने बाद खुला आंगनबाड़ी का ताला

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : बच्चों में उत्साह की लहर

प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 222 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 65 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई है तथा अभी तक 70 निविदाओं के ग्राम 57 के 57 रेट्रोफिटिंग योजना, 62 ग्राम के 65 योजना में कुल 19460 एफएचटीसी हेतु राशि 46.03 करोड़ के कार्यादेश जारी किये गये है, शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। (निर्णय-उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत हुई एवं उपरोक्त सभी कार्यों का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।) कुल 33 योजनाओं के निविदा दर प्राप्त किये गये। जिसे समिति में स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई। (निर्णय-उपरोक्त प्राप्त दरों से समिति अवगत हुई एवं समिति द्वारा 15 प्रतिशत अधिक एस.ओ.आर. दर पर प्राप्त 11 दरों को अस्वीकृत किया गया एवं पुनः निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। शेष 22 निविदाओं के दरों को समिति द्वारा स्वीकृत किया गया।) सिंगल विलेज/रेट्रोफिटिंग के सर्वे एवं डी.पी.आर. कार्य हेतु कुल 10 निविदाकार पात्र हुए, जिसमें प्राप्त न्यूनतम दर 0.55 प्रतिशत है। (दर विश्लेषण संलग्न) जिसे समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
         मल्टी विलेज के सर्वे एवं डी.पी.आर. कार्य हेतु कुल 07 निविदाकार पात्र हुए, जिसमें प्राप्त न्यूनतम दर  0.45 प्रतिशत है। (दर विश्लेषण संलग्न) जिसे समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसका न्यूनतम दर 0.70 प्रतिशत प्राप्त हुआ है। अन्य जिलों से तुलनात्मक विवरण के पश्चात् प्राप्त दर अधिक प्रतीत होता है। जिसे समिति द्वारा अस्वीकृत किया गया तथा पुनः निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।





और भी पढ़े : CUET UG City Intimation Slip 2024: सीयूईटी यूजी सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : exams.nta.ac.in/CUET-UG से तुरंत करें डाउनलोड


             आईएसए हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसका न्यूनतम दर 207 रुपये प्रति एफएचटीसी प्राप्त हुआ है। अन्य जिलों से तुलनात्मक विवरण के पश्चात् प्राप्त दर अधिक प्रतीत होता है। जिसे समिति द्वारा अस्वीकृत किया गया तथा पुनः निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। (निर्णय-उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत हुई एवं उपरोक्त सभी कार्यों का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।) जल जीवन मिशन के अंतर्गत 01 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक किये गये व्यय से समिति अवगत हुई। (निर्णय-समिति द्वारा कवरेज मद के अंतर्गत किये गये व्यय के बारे में लिखित में निर्देश या जल जीवन मिशन की मार्गदर्शिका में उल्लेख होने के संबंध में आगामी समिति की बैठक में उपलब्ध कराने बाबत् निर्णय लिया गया।) निर्णय-समिति द्वारा खण्ड कार्यालय एवं उपखण्ड कार्यालय में समिति में प्रस्तुत कम्प्यूटर-4, प्रिंटर-4, कलर प्रिंटर', यू.पी.एस.-4, फोटो कापी मशीन', आॅफिस टेबल-4, कम्प्यूटर टेबल-4, आॅपरेटर चेयर-6 एवं आलमारी-4 ई-मानक द्वारा क्रय करने का निर्णय लिया गया।





और भी पढ़े : 2 जून को वार्ड नं. 37

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : 38 व 39 मे


          सदस्य सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में कुल 1221 शालाओं में से 146, 988 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 632, 21 आश्रमों में से 9 तथा 151 स्वास्थ्य केन्द्रों में से 78 में रनिंग वाटर की व्यवस्था है। शेष केन्द्रों में 15वें वित्त आयोग की राशि से रिनंग वाटर की व्यवस्था की जानी है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को 15वें वित्त आयोग की राशि से कार्य पूर्ण करने हेतु आग्रह किया गया तथा यदि 15वें वित्त आयोग की राशि कम पड़ती है, तो समिति की अनुशंसा पर जल जीवन मिशन की राशि से पूर्ण करने हेतु समिति को अवगत कराया गया। (निर्णय-समिति द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा से स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम शाला, स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने बाबत् निर्णय लिया गया।)
          जल जीवन मिशन के कार्य हेतु जिले के उपखण्ड साजा 01 वाहन उपखण्ड बेमेतरा 01 वाहन एवं खण्ड कार्यालय बेमेतरा के लिए 01 वाहन कुल 03 वाहन कलेक्टर दर/बाजार मे प्रचलित दर पर रखने की अनुमति पूर्व में 12 मार्च 2021 को कलेक्टर/अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा नोट शीट पर प्रदान की गई हैं। जिसे समिति में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत है। (निर्णय-समिति द्वारा वाहन कलेक्टर दर/बाजार में प्रचलित दर पर किराये पर रखने हेतु निर्णय लिया गया।)





और भी पढ़े : 3 जून को वार्ड नं. 20

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : 21 व 22 में एवं 4 जून को वार्ड नं. 24


           उपखण्ड साजा के अंतर्गत प्रयोगशाला को एनएबीएल के मापदण्ड के अनुसार तैयार करने हेतु प्रयोगशाला के लिए उपकरण एवं केमिकल्स का प्राक्कलन रू. 11.37 का तैयार किया गया है। जिसे समिति में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत है। (निर्णय-समिति द्वारा प्रयोगशाला हेतु आवश्यक सामग्रियों के क्रय करने संबंधी निविदा आमंत्रित करने हेतु निर्णय लिया गया।) बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, समिति के सदस्यों मे कार्यापालन अभियंता पीएचई जी एन रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, उपसंचालक कृषि विभाग महादेव मानकर, उपसंचालक जनसंपर्क विभाग सी.एल. लोन्हारे, प्रभारी कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन विभाग सी एस शिवहरे, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, एस डी ओ वन एम आर साहू, एस डी ओ पीएचई विप्लप घृतलहरे, डीईओ के प्रतिनिधि कमोद सिंह ठाकुर उपस्थित थे।





और भी पढ़े : 25 व 26 में शिविर आयोजित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link