• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
शा.हाई स्कूल सुपा में ऑनलाईन व ऑफलाइन कक्षा अध्यापन में हुई लापरवाही
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 जुलाई 2021,  07:16 AM IST

प्राचार्य को शो-काज नोटिस जारी

रायगढ़, 19 जुलाई2021/

जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने विकासखण्ड पुसौर शास.हाईस्कूल सूपा के शिक्षकों एवं व्याख्याताओं के द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन कक्षा अध्यापन कार्य न करने के संबंध में वहां के प्राचार्य को स्पष्टीकरण जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों के प्राचार्याे को प्रतिदिन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कक्षा संचालित करने के निर्देश दिए गए है। माह जुलाई 2021 के वेतन आहरण के लिये प्रस्तुत उपस्थिति पत्रक में पाया गया है कि हाईस्कूल सूपा में केवल एक ही शिक्षक ने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया है, साथ ही अधीनस्थ व्याख्याताओं द्वारा ऑफलाइन कक्षायें तो ली गई है लेकिन वो नगण्य है। जबकि ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कक्षा प्रतिदिन लिये जाने के निर्देश है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पर शास.हाईस्कूल सूपा के प्राचार्य को उनके विद्यालय के सभी शिक्षकों, व्याख्याताओं का स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण समयावधि में समाधान कारक जवाब न मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित शिक्षकों, व्याख्याताओं की होगी।





और भी पढ़े : निखिल जैन नहीं एक्टर यश दासगुप्ता ही हैं नुसरत जहां के बेटे के पिता

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link