• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
क्रिकेट
IPL से जुड़ी जानकारी 29 मई को आएगी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 मई 2021,  01:18 PM IST

BCCI अपनी तैयारी का खुलासा करेगा लीग के बाकी मैचों को लेकर ,1 जून टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अहम

जल्द लेना है फैसला BCCI को
IPL के बाकी मैच कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए कई देशों के बोर्ड से बात भी की गई है। एक-दो दिन में शीर्ष अधिकारी यह तय कर लेंगे कि आगे क्या करना है। इसके बाद 29 मई को बोर्ड के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी। साथ ही भारत में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर 1 जून को ICC की बैठक भी होनी है। भारतीय बोर्ड 29 मई को सदस्यों के साथ बात कर यह तय करना चाहता है कि इस मामले में कैसे आगे बढ़ा जाए। बोर्ड के अधिकारी इस मामले को लेकर सरकार के भी संपर्क में बताए जा रहे हैं।





और भी पढ़े : लाउडस्पीकर विवाद में फंसे नेता जी

ICC की बैठक चर्चा प्लान B पर 
टी-20 वर्ल्ड कप भारत में कराए जाएं या भारत से बाहर शिफ्ट किए जाएं इसको लेकर 1 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक होनी है। इस बात की उम्मीद तो कम है कि इसी दिन यह फैसला हो जाए कि भारत में वर्ल्ड कप होगा या नहीं। लेकिन, अगर भारत में टूर्नामेंट का आयोजन मुश्किल हुआ तो प्लान B कब से अमल में लाया जाए इस पर बात बन सकती है। यानी मुमकिन है कि ICC के सदस्य BCCI के लिए डेडलाइन तय कर सकते हैं। उस तारीख तक भारतीय बोर्ड को बताना पड़ सकता है कि वह मेजबानी भारत में करा पाएगा या नहीं।





और भी पढ़े : वार्डवासियों की मांग

 भारत की मेजबानी क्या बरकरार रहेगी





और भी पढ़े : वैक्सीन खरीदने के लिए रखे 35 हजार करोड़ रुपये कैसे खर्च किए


ICC की बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा होगी कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत से बाहर जाता है तो क्या उस स्थिति में भी BCCI का मेजबान का दर्जा बरकरार रहेगा। BCCI अधिकारियों ने पहले भी कहा है कि अगर वर्ल्ड कप भारत से बाहर भी जाता है तो भी मेजबान भारतीय बोर्ड ही रहेगा। पाकिस्तान ऐसा पहले कर चुका है। 2011 में पाकिस्तान से मेजबानी छिन गई थी, लेकिन पाकिस्तानी बोर्ड ने अपनी मेजबानी कायम रखने के लिए ICC में चुनौती पेश की और उसे मेजबान का दर्जा कायम रखने में सफलता भी मिली।





और भी पढ़े : टीकाकरण नीति पर केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

मिलते हैं 1.82 से 2.18 करोड़ रुपए प्रति मैच
ICC इवेंट की मेजबानी करने वाले देश को हर मैच के लिए रेवेन्यू शेयरिंग के तह 2.5 लाख डॉलर (1.82 करोड़ रुपए) से लेकर 3 लाख डॉलर (करीब 2.18 करोड़ रुपए) मिलते हैं। भारतीय बोर्ड इसलिए भी मेजबान का दर्जा नहीं गंवाना चाहेगा। इसके अलावा ICC टैक्स छूट को लेकर भी BCCI से अपडेट की उम्मीद कर रहा है।





और भी पढ़े : बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी जिले में अव्वल रही आकांक्षा वर्मा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link