• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोरोना अपडेट
कोरोना की दूसरी लहर बनी आफत, लोगों की ढाल बने 420 डॉक्टरों की भी चली गई जान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 मई 2021,  01:28 PM IST

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण काल की दूसरी लहर लोगों की जिंदगी के लिए आफत बनी हुई है। मरने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि डरा रही है। सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने के निर्देश दे रखे, लेकिन हालात बेकाबू हैं। 





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से एक और मौत

कोरोना काल में जान हथेली पर रखकर लोगों की जिंदगी बचा रहे डॉक्टर भी संक्रमण से दुनिया छोड़कर चले गए। देशभर में दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 





और भी पढ़े : रायपुर के एम्स में चल रहा था इलाज

 





और भी पढ़े : झरने

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिल्ली के 100 डॉक्टरों की जान चली गई। अलावा बिहार में 96, यूपी में 41 डॉक्टरों को संक्रमण से अपनी जान गंवानी पड़ी है। 





और भी पढ़े : पहाड़ और दूर तक बिछी सुनहरी रेत...एडवेंचर ट्रैकिंग से लेकर पत्थरों के परिवार तक

 





और भी पढ़े : भिलाई में ग्रेजुएट के लिए नौकरी

आंध्र प्रदेश में 26, असम में 3, गुजरात में 31, गोवा में 2, हरियाणा में 2, महाराष्ट्र में 15, मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों की जान गई है। सबसे कम पंजाब और पुडुचेरी में है, जहां एक-एक डॉक्टर की मौत हुई है। झारखंड में भी आईएमए ने दूसरी लहर में मारे गए डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है।





और भी पढ़े : स्कूल शिक्षा मंत्री ने लिया नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर प्रतापपुर का जायजा

 





और भी पढ़े : सुविधाओं को देख सराहना की

वहीं, एक दिन में यूपी में 3.07 लाख टेस्ट किए गए हैं। ऐसा करने वाला यूपी पहली राज्य बना है। यूपी में राहत की बात यह है कि टेस्टिंग बढ़ने के बाद भी सूबे में नए मामलों में कमी देखी गई है। यूपी में टोटल सक्रिय मामले एक लाख से नीचे आ गई है।





और भी पढ़े : Police Bharti 2023: अब इस राज्य में होगी सब इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती

 





और भी पढ़े : कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन कलेक्टर ने संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए

 





और भी पढ़े : तीनों सेनाओं में ऑफिसर बनने के लिए वैकेंसी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link