• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सोनू सूद बने फरिश्ता : मुंबई से जोधपुर भेजे 10 इंजेक्शन ब्लैक फंगस के इलाज के लिए
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 मई 2021,  03:55 PM IST

सोशल मीडिया पर मांगी थी मदद AIIMS में भर्ती युवक ने

सोनू सूद ने उन्हें निराश नहीं किया और कल रात मुंबई से दिल्ली के लिए इंजेक्शन रवाना कर दिए। उनके इस काम में मददगार बने जोधपुर के हितेश जैन। हितेश भी सोनू की टीम से जुड़े हैं और कोरोना के दौर में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू ने हितेश को रात में ही दिल्ली पहुंचने को कहा था।





और भी पढ़े : जनभागीदारी शुल्क की वसूली प्राइवेट वाले छात्रों से

जैन ने बताया कि कल रात डेढ़ बजे फ्लाइट दिल्ली पहुंची। दवा का पार्सल हमें साढ़े तीन बजे तक मिल पाया। इसके बाद हमने जोधपुर वापसी का सफर शुरू किया। करीब आठ घंटे में हम यहां पहुंच गए और सिंघल के परिजनों को एम्स में यह इंजेक्शन सौंप दिए।





और भी पढ़े : पोषण माह का चौथा एवं पांचवा दिन: वृक्षारोपण

हितेश जैन और उनकी संस्था से जुड़े लोग सड़क पर मुस्तैद पुलिसकर्मी, हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और मरीजों के परिजन को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने का काम लंबे समय से कर रहे हैं। जैन कोविड के मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर और लंग्स एक्सरसाइज मशीनें मुफ्त में उपल्बध करवा रहे हैं।





और भी पढ़े : कोविड टीकाकरण और पोषण नारा प्रतियोगिता हुई

नहीं मिल रहीं जरूरी दवाएं जोधपुर में
जोधपुर AIIMS में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। धीरे-धीरे मरीज बढ़ते गए, लेकिन प्रशासन डिमांड के अनुसार जरूरी दवाओं की व्यवस्था नहीं कर पाया। अब हालात यह हैं कि AIIMS में आ रहे मरीजों को पहले ही कहा जा रहा है कि दवाएं नहीं हैं, दवा आने पर ही इलाज होगा।





और भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने कहा- यह दौरा अमेरिका से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप मजबूत करने का मौका होगा

सिर्फ दो वार्ड में ब्लैक फंगस के मरीज
ब्लैक फंगस के 50 से अधिक मरीज AIIMS के 2 वार्ड में भर्ती हैं। इनके लिए जरूरी इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन बी नहीं है। AIIMS के कर्मचारियों ने बताया कि अगर इस समय इस अस्पताल का डॉक्टर भी यहां भर्ती हो जाए तो उसे ठीक से इलाज और दवाएं नहीं मिल पाएंगी। इसलिए मरीज को भर्ती के समय ही हिदायत दे दी जा रही है। ताकि वह समय रहते दूसरे अस्पताल में अपना इलाज करा सके।





और भी पढ़े : 11 राज्यों के सीएम

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link