• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मेट प्रशिक्षण में तकनीकी कठिनाइयों का हो रहा समाधान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 जुलाई 2021,  08:25 PM IST

बीजापुर 20 जुलाई 2021- भोपालपट्टनम जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों  के मेटों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभागार में रखा गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के दिशा निर्देशों के अधीन कार्यों के देखरेख व उपस्थिति दर्ज करने के लिए मेट रखे जाते हैं। यह एक अच्छा अवसर था जब मेटों को अपने कार्यों का तकनीकी गुर सीखने माहौल मिला। मेटों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए फील्ड में आने वाली तकनीकी कठिनाइयों को प्रशिक्षण अधिकारी के समक्ष रखकर उसका समाधान भी प्राप्त किया।19-20 जुलाई को आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के प्रावधानों के साथ-साथ, मजदूरी राशि, मेट पंजी रखरखाव, उपस्थिति पत्रक का भरना, मस्टर रोल संधारण, कार्यों का मापन और उसकी गणना को प्रायोगिक तरीके से समझाया गया।





और भी पढ़े : घर से निकलने से पहले चेक कर लें पेट्रोल-डीजल का रेट

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link