• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोंडागांव
टीका लगवा सकेंगी स्तनपान कराने वाली माताएं भी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 मई 2021,  04:12 PM IST

मिलेगा फायदा 1700 महिलाओं को

कोविड आपदा को लेकर लगातार बदलते हालात और टीकाकरण से जुड़े वैज्ञानिक साक्ष्यों व अनुभवों को देखते हुए नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड'9 ने यह सलाह दी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सीआर मैत्री ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव के आदेश के बाद अब बच्चों को स्तनपान कराने वाली माताओं को भी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कर्मचारियों को आदेश जारी किया जा रहा है। मैत्री ने कहा कि अब तक गर्भवती महिलाओं को टीका नहीं लगाया जा रहा था। इन महिलाओं को कोविड टीकाकरण कराने को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थी। सोशल मीडिया पर कोविड का टीका स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए घातक बताया जा रहा था। लेकिन एक्सपर्ट ग्रुप के अनुसार सभी धात्री माताएं टीका ले सकती हैं।





और भी पढ़े : # मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती MP NRHM Recruitment 2022

गंभीर बीमार 4 से 8 सप्ताह बाद लगवा सकते हैं टीका
पत्र में यह कहा गया है कि कोविड संक्रमित रोगियों को यदि एंटी सार्स-2 मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दिया गया है तो ऐसे लोग अस्पताल से निकलने के 3 माह बाद टीका लगवा सकते हैं। साथ ही ऐसे सभी लोग जो बीमार हैं और जिन्हें अस्पताल या आईसीयू में देखभाल की जरूरत है, उन्हें कोविड का टीका 4 से 8 सप्ताह बाद तक लगाया जा सकता है।





और भी पढ़े : सीने में बन रहा तेजाब

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link