• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरण को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 जुलाई 2021,  01:04 PM IST

घाट पेण्डारी दुर्घटना से बचने स्पीड बे्रकर एवं विद्युत व्यवस्था करने दिए निर्देश

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम स्कूल में रिक्त शिक्षको की भर्ती करने के लिए तत्काल टीम गठित कर साक्षात्कार करने के निर्देश दिए। सभी विभागों के पेंशन के सभी प्रकरणो को निराकरण करने के निर्देश दिए तथा सभी विभागों को एक टीम की तरह समन्वय से कार्य संपादित करने को कहा। कलेक्टर ने विभिन्न विभाग को जन चैपाल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकरण समय में निराकरण करने कहा। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट निर्माण एवं विक्रय की जानकारी तथा सभी विभाग को मिले लक्ष्य के अनुरूप वर्मी कंपोस्ट उठाओ करने के निर्देश दिए। गौठान, बाड़ी विकास करने हेतु उन्होंने उद्यान, मत्स्य, पशु विभाग, कृषि विभाग को उचित कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम पोर्टल मुख्यमंत्री, जन चैपाल के लम्बित प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए।





और भी पढ़े : बीएसपी में बंद इकाइयों को गिराने का काम धीमा

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : गुमशुदा की तलाश

      कलेक्टर ने खनिज विभाग से अवैध खनन, अवैध रुप से जिला विपणन विभाग से मजदूरो की भुगतान की जानकारी ली तथा भुगतान संबंधित मजदूर को करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला विपणन अधिकारी को पहले आने वाले हितग्राही को समय से टोकन के माध्यम से खाद्य वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, सूरजपुर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, भैयाथान एसडीएम श्री प्रकाश सिंह राजपूत, प्रतापपुर एसडीएम श्री पैकरा एवं समस्त विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।





और भी पढ़े : Amazon-Flipkart फेस्टिव सेल की जंग

 





और भी पढ़े : एक से बढ़कर एक ऑफर्स

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link