• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
खिलाड़ी प्रशिक्षक एवं निर्णायक खेल पुरस्कार के लिए आवेदन सात अगस्त तक
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 जुलाई 2021,  11:03 AM IST

कोरबा 23 जुलाई 2021/
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार अलंकरण प्रदान किया जाता है। वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में जिन खिलाड़ियों ने सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किये हों वे अपने खेल संघों से या जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय से कार्यालयीन अवधि मंे आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर निर्धारित तिथि सात अगस्त तक जिला खेल एवं युवा कल्याण कोरबा में जमा कर सकते हैं। इसी प्रकार खेलवृत्ति (डाईटमनी) के लिये जिन खिलाड़ियों ने विगत वर्ष अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो खेलवृत्ति (डाईटमनी) हेतु आवेदन कर सकेंगें। खेलवृत्ति (डाईटमनी) हेतु आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। खेल संघों से प्रोत्साहन के लिये उनके द्वारा वर्ष 2019 एवं 2020 में अर्जित की गई उपलब्धि के लिये प्रेरणा निधि के आवेदन जिला कार्यालय या संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकेंगें। जिला कार्यालय या संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण में राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2021 तक कार्यालयीन अवधि में निर्धारित है। खिलाड़ी को पृथक वर्षों के लिये पृथक पृथक आवेदन निर्धारित प्रारुप में जमा करना होगा। आवेदन प्रपत्र एवं अन्य जानकारी www.sportsyw.cg.gov.inपर उपलब्ध हैं।
छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार राज्य के लिये उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को प्रदान किया जाता है। राज्य खेल अलंकरण के अंतर्गत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाड़ियों को शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कार से अलंकृत किया जायेगा, जिनके द्वारा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया गया हो या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया गया हो। इसी प्रकार जूनियर वर्ग के उन खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जायेगा जिनके द्वारा जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया गया हो। विगत पांच वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले महिला-पुरुष खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। प्रशिक्षकों-निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अलंकृत किया जायेगा। खेल से जुड़े 55 वर्ष या अधिक उम्र के अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो अथवा संबंधित ने खेल क्षेत्र में ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा की हो उन्हे शहीद विनोद चैबे सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। इसी प्रकार सीनियर व जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्राफी प्रदान की जाती है। पुरस्कार के नियमों के अंतर्गत पात्रता रखने वाले आवेदकों को प्रावीण्यता के आधार पर चयन किया जायेगा।





और भी पढ़े : OSSSC CRE: 2700+ फॉरेस्ट गार्ड

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link