• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए राजस्व, पुलिस और स्थानीय निकायों की टीम करेगी संयुक्त कार्रवाई
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 जुलाई 2021,  12:33 PM IST

कलेक्टर , एसपी के निर्देश पर राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक

जांजगीर-चांपा /  सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आम जनता से अपील कर कहा है कि वे कोविड संक्रमण के प्रति सावधान रहें और सुरक्षा के लिए हरसंभव सावधानी बरतें। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की संयुक्त टीम कड़ी कार्रवाई करेगी।





और भी पढ़े : जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की होगी भर्ती

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 22 मई को


     कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला और एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर और एएसपी श्री संजय महादेवा ने सभी एसडीओपी और एसडीएम की संयुक्त बैठक ली।  बैठक में कोविड नियंत्रण के लिए संयुक्त कार्यवाई पर चर्चा की गई।
     अपर कलेक्टर ने कहा कि कोविड से सुरक्षा संबंधी प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के मैदानी अमले स्थानीय निकाय के कर्मचारियो के साथ समन्वय का संयुक्त कार्यवाही करेंगे।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने भिलाई के यात्रियों से फोन पर बात की

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 314 चिटफंड कंपनियों के अचल सम्पत्तियों के अंतरण या किसी भी प्रकार के संव्यवहार पर लगाया रोक


दुकान,ब्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें-
     सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कोविड प्रोटोकाल के उल्लघंन एवं निर्धारित समय सीमा के बाद प्रतिष्ठान खुले पाये जाने पर सील करने की कार्यवाई की जाएगी। दुकानों के सामने गोल घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जायेगा।
     जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि कोविड से सुरक्षा संबंधी जनजागरुकता के लिए जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लेक्स, फ्लेग मार्च और मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रचार की योजना बनाई जाय। यह प्रचार-प्रसार लगातार एक साप्ताह तक किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा । कोविड जांच में संक्रमित पाये जाने, तथा लक्ष्ण वाले मरीजों को कोविड उपचार की दवाई कीट उपलब्ध कराई जाएगी।





और भी पढ़े : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश हेतु दावा अपत्ति 17 से 22 जुलाई तक

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : सफाई कर्मचारीयो को सुरवा राशन वितरण किया गया 


मास्क नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की जाएगी मोटर व्हिकल एक्ट में कार्रवाई-
       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महादेवा ने कहा कि मास्क नही पहनने वाले वाहन चालको की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जांच की जाएगी। जरूरी कागजात नही होने पर चालान की कार्यवाही होगी। हाट बाजार जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों, दशगात्र तथा अन्य समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों की उपस्थिति पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। चेक पोस्ट और रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच लगातार जारी रहेगी। संक्रमित पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को क्वारंटीन किया जाएगा।





और भी पढ़े : सौर सुजला योजना सूरजपुर जिले में अब तक 6230 हितग्राहियों के यहाँ सोलर पंप स्थापित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link