• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
क्लास वन की हिंदी की किताब में छपी कविता पर मचा बवाल,
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 मई 2021,  12:23 PM IST

IAS बोले-'ये किस 'सड़क छाप' की रचना है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एनसीआरटी की एक कविता को लेकर बवाल मचा हुआ है। क्लास वन की पाठ्य पुस्तक में छपी हिंदी की कविता ‘आम की टोकरी’ को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। यहां तक कि भारतीय प्रशासनिक अधिकारी ने भी इस कविता पर आपत्ति जताई है।





और भी पढ़े : त्रिपुरा के 11वें मुख्यमंत्री बने माणिक साहा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कविता में 'छोकरी' शब्द का इस्तेमाल हुआ है। वायरल हो इस कविता की तस्वीर में एक बच्ची सिर पर टोकरी रखी है। इस टोकरी में आम भरा हुआ है। 





और भी पढ़े : 6 साल पहले कांग्रेस छोड़ थामा था भाजपा का दामन; जानें उनके बारे में सबकुछ

वायरल हो रही इस कविता में लोग 'छोकरी' शब्द को लेकर ऐतराज जता रहे हैं, साथ ही इस कविता को पाठ्यक्रम से हटाने के लिए भी मांग कर रहे हैं। 





और भी पढ़े : राज्य में अब तक धान की खरीदी का आंकड़ा 97.71 लाख मीटरिक टन से पार

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'ये किस ‘सड़क छाप’ कवि की रचना है ?? कृपया इस पाठ को पाठ्यपुस्तक से बाहर करें।'





और भी पढ़े : जिले के दो शिक्षक जिलें के दो शिक्षकों को मिला राज्य स्तरीय पुरुस्कार

बता दें सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी इस कविता को पाठ्यक्रम से हटाने के लिए कहा है।





और भी पढ़े : राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की ओर से कलेक्टर ने किया सम्मान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये कविता रिमझिम नाम की किताब में शामिल है और इसे रामकृष्ण शर्मा खद्दर ने लिखी है। इस कविता को एनसीईआरटी के क्लास वन के सिलेबस में रखा है। इस कविता को 2006 से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। 





और भी पढ़े : SBI SO Bharti 2022: ऑफिसर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link