• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
स्कूल पोर्टल मे खुशी को सम्मान, आमाराइट से बनाई पहचान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 जुलाई 2021,  01:03 PM IST

दंतेवाड़ा। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया हुआ है और लोग डर के साए में जीवन यापन कर रहे है। लगातार नित नए परिवर्तन होते जा रहे हैं तथा परिस्थितियां बद से बदतर होने लगी इतनी विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा विभाग निरंतर अपने विकास पथ पर अग्रसर है और कार्य करने की अपनी क्षमता से अपनी एक नई पहचान बना रहा। जिसमें जिला दंतेवाड़ा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर में अध्ययनरत छात्र खुशी नैनवानी ने अपने कार्य से लोगों को आकर्षित किया और अपनी एक नई पहचान बनाई जो आमाराइट प्रयोजना और उसके अंतर्गत लगातार विभिन्न कार्य कर रही है।





और भी पढ़े : ऑटोमोबाइल दुकान में लगी आग

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : मिस विदर्भ डीसी इंडिया 2022 का खिताब जीतें और तीसरी रनर-अप मिस डीसी इंडिया 2022 बनी सोनाली पौनिकर

खुशी ने कोरोना से संबंधित जानकारी लोगों से साझा करते हुए उसके लक्षणप्रसारउपचार इत्यादि पर न केवल कार्य कियाबल्कि अपने आसपास के लोगों से इसका परिचय भी करवायाजिससे वह अधिक सावधानी बरत सके और इस महामारी से अपने आप को बचा कर रखें। खुशी ने रंगोलीकार्ड बोर्डचावल के दाने इत्यादि सामान्य सी चीजों का उपयोग करते हुए विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को आकर्षक एवं मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत कियाजिससे बच्चे अध्ययन की गतिविधियों से जुड़ते चले जाते हैं। इन्होंने विभिन्न प्रकार के कागज तथा अनुपयोगी पदार्थों से तरह-तरह के खिलौना का निर्माण कियाजो शैक्षणिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त हैं। इसके अलावा मिट्टी के खिलौने बनानास्टोन आर्ट के माध्यम से भी बहुत ही सुंदर और सुसज्जित आकृतियों वह वस्तु को मनमोहक प्रतिरूप प्रदान किया। इनके द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाएं जैसे पढ़ई तुंहर दुआरप्रधानमंत्री आवास योजनाजनगणना इत्यादि योजनाओं का आंकलन किया तथा अपने ग्राम व परिवेश से साझा भी किया जिससे ग्रामीण इसका लाभ उठा सकें।





और भी पढ़े : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार

खुशी विभिन्न प्रकार की औषधि महत्व की जड़ी बूटियों एवं पत्तियों का न केवल संकलन किया बल्कि उससे होने वाले लाभ से भी अवगत कराया तथा तुलसीएलोवेरानीम इत्यादि के औषधीय गुणों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया व इनके संरक्षण पर भी बल दिया। इनके द्वारा मुद्राओं की जानकारी जैसे डॉलररूबलनेपाली रुपया इत्यादि एकत्रित कर लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा उसका भारतीय मुद्रा से तुलनात्मक संबंध भी प्राप्त कियाजो शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। खुशी ने आसपास की चीजें एवं अनुपयोगी सामग्रियों का उपयोग करते हुए विभिन्न शैक्षणिक सामग्रियों का निर्माण किया। जैसे विभिन्न प्रकार की उपयोगी चीजें जैसे पेन स्टैंडचिडि़या का घोंसलाप्लास्टिक बॉटल इत्यादि का निर्माण किया यह सामग्रियां न केवल देखने में आकर्षक व मनमोहक थीबल्कि शैक्षणिक कार्य हेतु बहुत उपयोगी हैं तथा बच्चों के लिए शिक्षाप्रद हैं।





और भी पढ़े : महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा पहुंची अंजोरा स्थित वृदावंन गौठान रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : यूथ कांग्रेस चुनाव

 इन्होंने अपने जिले में संचालित होने वाली विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं की एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की है जैसे पढ़ई तुंहर दुआरखूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजनामिनीमाता अमृतधारा योजना जैसी विभिन्न योजना तथा उसमें होने वाले कार्य और इन योजनाओं का लाभ किन-किन लोगों को मिलना है। उसकी पूरी जानकारी प्रदान की हुई हैजिसे पढ़कर आसानी से इन योजनाओं का विस्तृत योजना समझा जा सकता है। इस प्रकार खुशी ने अपने परिश्रम से एक ऐसा आयाम प्राप्त किया हैजो अपनी एक अलग पहचान बनाए रखने में सक्षम है। हमारे नायक में चयनित होने पर खुशी ने पढ़ई तुंहर दुआर की पूरी टीम के लिया आभार व्यक्त किया है। जिला शिक्षा कार्यालय दंतेवाड़ा से जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मासहायक संचालक अहिल्या ठाकुरजिला मिशन समन्वयक एस एल शोरीसहायक परियोजना अधिकारी केशव सिंहसहायक परियोजना समन्वयक ढलेश आर्यबुधराम कोवासीजिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे ने खुशी को शुभकामनायें प्रेषित किये।





और भी पढ़े : मीडिया के साथियों के हर सुख-दुख में हम उनके साथ खड़े हैं : श्री भूपेश बघेल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link