• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
पढ़ना लिखना अभियान के तहत मोहल्ला साक्षरता क्लास का अवलोकन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 27 जुलाई 2021,  11:52 AM IST

गरियाबंद/ जिले में संचालित पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत नगर पालिका गरियाबंद के औचक निरीक्षण जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान खटकर ने अभियान में जुड़े अधिकारी का परिचय प्राप्त करते हुए अनुदेशक सुनिता झारिया, श्रीमति धनेश्वरी मानिकपुरी, कु. वैष्णवी सिन्हा की मेहनत, लगन, परिश्रम की तारीफ करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्ययनरत शिक्षार्थियों से चर्चा के दौरान आंखर झापी, बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका के अध्याय का वाचन करवाया, शिक्षार्थी फर्राटेदार वाचन करते हुए पाये जाने पर संतुष्ट दिखे। वार्ड नं. 03 के पार्षद श्रीमति विमला साहू ने वार्ड के समस्त शिक्षार्थियों के कॉपी एवं पेन (शिक्षण सामग्री) अपनी ओर से प्रदान की, जिससे लोगो को पढ़ाने में सहायता मिल सके। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी श्री लालाराम देवांगन ने कार्यक्रम की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी से अवगत कराया। सहा. जिला परियोजना अधिकारी डॉ. अखिलेश खरे ने कक्षाओं की निरंतरता एवं गुणवत्तापूर्ण साक्षरता शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षार्थियों, अनुदेशकों (स्वयंसेवी शिक्षकों) का मनोबल मोंगरे एवं उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जिला रिसोर्स पर्सन  श्रीमती पूर्णिमा सेठ, श्रीमती लताबेला  नगर पालिका गरियाबंद के नोडल अधिकारी श्रीमती संगीता पाटिल, श्री कृष्ण गोयल सिन्हा स्वयंसेवी शिक्षक सुनीता झारिया, श्रीमती धनेश्वरी मानिकपुरी, कु. वैष्णवी सिन्हा और वार्ड के शिक्षार्थी एवं जनसमुदाय उपस्थित रहें।





और भी पढ़े : छग में एक मंगल भवन ऐसा भी...अति कुपोषित बच्चे रहते हैं मां के साथ

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link