• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
संबित पात्रा ने मांगा समय
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 मई 2021,  07:29 PM IST

टूलकिट मामला : रायपुर पुलिस के समक्ष दर्ज कराना था बयान

रायपुर : BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है। संबित पात्रा के वकील ने 1 सप्ताह का समय मांगा है। संबित पात्रा को रविवार को शाम 4 बजे ऑनलाइन शामिल होने नोटिस जारी किया था ।





और भी पढ़े : NIFT Sarkari Bharti: निफ्ट में 10वीं

टूल किट मामले में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने आज शाम 5 बजे संबित पात्रा को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पूछताछ के लिए उपस्थित रहने को कहा था।





और भी पढ़े : 12वीं

टूलकिट मामला तूल पकड़ता जा रहा है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद नोटिस जारी किया गया था।  सिविल लाइन पुलिस ने ये नोटिस जारी किया था।  VC के जरिए संबित पात्रा का बयान लेने के लिए नोटिस जारी किया था।





और भी पढ़े : ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका बिना देर किए करें अप्लाई बेहतरीन है सैलरी

ल्लेखनीय है कि टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेशस्तरीय जेल भरो आंदोलन किया। पूर्व सीएम रमन सिंह ने सिविल लाइन में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। दिनभर सियासत गरमाई रही। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस जारी किया था।





और भी पढ़े : शव दफनाए जाने के संदेह पर गड्‌ढा खोदा गया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link