• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 मई 2021,  07:56 PM IST

विरोध प्रदर्शन को 12 दलों का समर्थन मिला

देश के 12 प्रमुख विपक्षी दलों ने केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर 26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत देशव्यापी प्रदर्शन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है।





और भी पढ़े : अमरजीत भगत के जन्मदिन पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भूले समर्थक

बयान पर सोनिया गांधी (कांग्रेस), एच डी देवेगौड़ा (जद-एस), शरद पवार (राकांपा), ममता बनर्जी (टीएमसी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), एम के स्टालिन (द्रमुक), हेमंत सोरेन (झामुमो), फारूक अब्दुल्ला (जेकेपीए), अखिलेश यादव (सपा), तेजस्वी यादव (राजद), डी राजा (भाकपा) और सीताराम येचुरी (माकपा) ने हस्ताक्षर किये हैं।





और भी पढ़े : अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ ब्लॉक इकाई डौण्डी का गठन रविवार 8 मई को

बयान में कहा गया है, ''हमने 12 मई को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था: ''महामारी का शिकार बन रहे हमारे लाखों अन्नदाताओं को बचाने के लिये कृषि कानून निरस्त किये जाएं ताकि वे अपनी फसलें उगाकर भारतीय जनता का पेट भर सकें।''





और भी पढ़े : 3300 रुपए किलो में बिक रहा केला

बयान के अनुसार, ''हम कृषि कानूनों को तत्काल निरस्त करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सी2+ 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी अमलीजामा पहनाने की मांग करते हैं।''





और भी पढ़े : सब इंस्पेक्टर

बयान में यह भी कहा गया है कि केन्द्र सरकार को अहंकार छोड़कर तत्काल संयुक्त किसान मोर्चा से वार्ता शुरू करनी चाहिये।





और भी पढ़े : सूबेदार समेत 975 पदों पर होगी भर्ती

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link