• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
साइकिल मैकेनिक का दिया जाएगा छः दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 27 जुलाई 2021,  06:31 PM IST

धमतरी 27 जुलाई 2021/ बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा साइकिल मैकेनिक का छः दिवसीय निःशुल्क और आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित है। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि इसके लिए 18 से 45 साल तक के इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार पुरूष आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 35 सीट आरक्षित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बीपीएल राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में सम्पर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रशिक्षण के दौरान साइकिल मरम्मत, पार्ट्स की जानकारी, नई साइकिल फिटिंग, गियर, डिस्क एवं पावर ब्रेक की मरम्मत, पंक्चर बनाना, रिंग एवं डग मरम्मत, टायर एवं ट्यूब बदलने इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उद्यमिता संबंधी जानकारी भी प्रशिक्षणार्थियों को दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 88395-42410 और 97559'7024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।





और भी पढ़े : बंगाल की खाड़ी से आ रही

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link