• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
दौरा क्रम पटरीपार क्षेत्र हरि नगर और कातुलबोर्ड पहुँचे महापौर,नागरिको की सुनी समस्याएं
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 जुलाई 2021,  05:18 PM IST

डेंगू मलेरिया की रोकधाम के लिए मुस्तैद

लोगो ने कहा नाली और सड़क में पानी भर जाता है,महापौर ने मौजूद अधिकारी को निर्देश पर कहा कि पानी बहाव के लिए शीघ्र व्यवस्था करें और छोटी छोटी समस्या जैसे नाली मरमत,पुलिया मरमत को नजर अंदाज न करें,बनवाते रहे।पशुपति नाथ मंदिर होते हुए साई नगर क्षेत्र में समस्या से अवगत हुए।साइकिल भ्रमण के दौरान नलों में टोटी लगवाए, सार्वजनिक नलों से पानी बह रहा है इसे बंद करें।जिस जिस घरों में अमृत मिशन पाइप लाइन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन दिया गया है उस घरों में पानी आ रहा है,उस घरों के पुराने नल कनेक्शन बन्द करें। इस दौरान स्वस्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,सामान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी,पार्षद श्री शिवेंद्र परिहार,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,अजय मिश्रा,निखिल खिचारिया,राजकुमार पाली आदि के मौजूदगी में





और भी पढ़े : तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए नहीं होगा परीक्षा

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
वार्ड 59 हरिनगर क्षेत्र में महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने पार्षद शिवेंद्र परिहार के साथ नागरिको से मुलाकात की,नागरिको ने बताया पुलिया और नाली की समस्या,महापौर ने अधिकारी को निर्देश दिया कि नाली और पुलिया को संधारण में जल्द ले।हरिनगर आवासीय कालोनी में  व्यवसायिक स्तर पर पशुपालन होने से पूरी समस्यों का सामना करना पड़ता है,महापौर कार्रवाही करके डेयरी हटाने और कच्ची सड़क में डस्ट डालने के लिए निर्देश दिए।





और भी पढ़े : केशकाल-टाटामारी रोड पर नजर आया तेंदुआ

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : रायपुर जिले में अब तक 385.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज


 साथ ही आवासीय कालोनी में घर से निकलने वाले गंदे पानी सुचारू रूप से निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा।हरिनगर के कच्ची सड़क में डस्ट डलवाने के लिए निर्देश दिए।अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ सड़क एवं कुछ नालियों के लिए निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव बनकर तैयार है,महापौर ने कहा जल्द निर्माण कार्य करवाए न रोके।मायूब अली,अमोल जैन,सन्नी साहू और अन्य मौजूद थे





और भी पढ़े : असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2020 व उपनिरीक्षक परीक्षा के लिए कल से ऑनलाइन कर सकते हैआवेदन

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : Flipkart सेल में धांसू डिस्काउंट!!!!

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link