• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सरिया एसआरएलएम सेंटर में शीघ्र प्रारंभ होने जा रही गोबर खरीदी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 जुलाई 2021,  02:26 PM IST

रायगढ़/ सरिया के एसआरएलएम सेंटर में गोधन न्याय योजना संचालन के संबंध में खबर प्रकाशित हुई है, जिसके संबंध में सरिया नगर पंचायत के सीएमओ श्री मजीद खान ने बताया कि सरिया के शहरी गोठान में गोधन न्याय योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 20 जुलाई 2020 से 13 अप्रैल 2021 तक औसतन 28 पशुपालकों से प्रति दिवस गोबर क्रय किया गया है। उक्त अवधि में कुल 5824.91 क्ंिवटल गोधन (गोबर)क्रय किया गया है। क्रय किए गए गोबर से 36 पीट में वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर द्वारा संपूर्ण जिले में लॉक डाउन घोषित किए जाने उपरांत 14 अप्रैल 2021 से किसी भी पशुपालक द्वारा एसएलआरएम सेंटर में विक्रय हेतु गोबर नहीं लाया गया, गोबर खरीदी बंद नहीं की गई है। खरीदे गये 5098 क्ंिवटल गोबर से एसएलआरएम सेंटर परिसर में सुपर कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट की छनाई व पेकिंग हेतु युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। साथ ही इनका विक्रय भी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। वर्तमान में खरीदे गये गोबर को बरसात के पानी में भीगने, खराब होने से बचाव हेतु शेड निर्माण किया जा रहा है। एसएलआरएम सेंटर में खरीदे गए गोबर को वर्मी कम्पोस्ट के साथ सुपर कम्पोस्ट के रूप में तैयार कर वर्मी कम्पोस्ट पीट खाली किया जा रहा है। शीघ्र ही यहां गोबर खरीदी प्रारंभ होने जा रही है।





और भी पढ़े : जिला जनसंपर्क कार्यालय

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link