• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राज्य शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों में दिए गए छुट से दिव्यांग राहुल को मिली नौकरी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 जुलाई 2021,  02:59 PM IST

दिवंगत प्रधान आरक्षक के दिव्यांग पुत्र की बालक आश्रम में हुई पदस्थापना

 संवेदनशीलता दिखाते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री एस. के. वाहने ने राहुल के प्रकरण को राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत कर मार्गदर्शन लिया। राज्य शासन द्वारा अनुमति मिलते ही राहुल को आदिवासी विकास विभाग कोरबा द्वारा आदिवासी बालक आश्रम पोड़ी-उपरोड़ा में भृत्य पद पर पदस्थ करने नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। आज कलेक्टर श्रीमती साहू ने राहुल को उनकी माताजी श्रीमती प्रेमलता मिश्रा की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कलेक्टर ने बधाई देते हुए राहुल को पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने को कहा। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री वाहने भी मौजूद रहे।





और भी पढ़े : वजन त्यौहार में के दौरान छोटे बच्चों का लिया गया वजन

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
अपने माता-पिता के इकलौते संतान और दिव्यांग होने तथा माँ की तबियत अक्सर खराब रहने के कारण राहुल स्वयं और अपनी माँ का अच्छे से देखभाल नहीं कर पाता है। राहुल और उनकी माँ की देखरेख श्रीमती प्रेमलता की बहन का दामाद श्री मनबोध प्रसाद साहू कर रहे हैं। श्री मनबोध ने बताया कि राहुल के पिता स्वर्गीय चमरू राम मिश्रा प्रधान आरक्षक के पद में बांगो बटालियन में पदस्थ थे। मूल निवासी जांजगीर-चांपा जिला के मड़वा-नवापारा गांव है। राहुल और उनकी माँ 20 साल से रायपुर के ईमलीडीह में किराये के मकान में निवास कर रहे है। 28 वर्षीय राहुल ग्यारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई किया हुआ है। सन् 2010 में सड़क दुर्घटना के कारण राहुल के पैरों में विकृति आ गई और मुंह से आवाज निकलना भी बंद हो गया। सन् 2015 में राहुल के पिताजी की मृत्यु ड्यूटी के दौरान हो गई थी। श्री मनबोध ने बताया कि राहुल और उनकी मां के ईलाज में प्रतिमाह सात से आठ हजार सिर्फ दवाईयों में खर्च हो जाते हैं। राहुल की मां ने बताया कि दुःख की इस घड़ी में प्रशासन के विशेष प्रयास से राहुल को अनुकंपा नियुक्ति मिल पाई है। परिवार को चलाने और दवाईयों के खर्च उठाने में अब अच्छे से सहयोग मिल पाएगी। श्रीमती प्रेमलता ने अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर शासन का आभार जताया है।





और भी पढ़े : JEE Main 2021:

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन अब 21 मई तक आमंत्रित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link