• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मल्दा के समीप क्षतिग्रस्त नाली का होगा पुननिर्माण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 जुलाई 2021,  03:02 PM IST

पीएमजीएसवाय ने ठेकेदार को जारी किया निर्देश

रायगढ़/  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-थ्री के अंतर्गत विकासखण्ड सारंगढ़ की सड़क कुटेला-कोसीर-सिंघनपुर से मल्दा (अ)के निर्माण कार्य की गुणवत्ता संबंधी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुये ईई पीएमजीएसवाय श्री व्ही.के.मिंज ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का समय-समय पर विभागीय अधिकारियों व राज्य गुणवत्ता समीक्षकों द्वारा जांच की जाती रही है। जिसमें परिक्षण प्रतिवेदन पर गुणवत्ता प्रबंधन पर कार्य किया जा रहा है। ग्राम मल्दा के पास सीसी सड़क के किनारे निर्माणाधीन नाली के दौरान बारिश एवं अर्थ प्रेशर के कारण नाली का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसे संज्ञान में लेकर 24 जुलाई 2021 को ही संबंधित ठेकेदार को नाली के हिस्से को तोड़कर पुननिर्माण करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। प्रभावित भाग को तोड़कर दोबारा नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर है।  





और भी पढ़े : बाजार खुलेगा

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : संडे लॉकडाउन में मिली छूट


उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन इस सड़क की लंबाई 21.70 कि.मी. है। सड़क की लागत 1152.69 लाख है। जिसे 19 मई 2020 से ठेकेदार मेसर्स आर.के.ट्रांसपोर्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी कोरबा द्वारा बनाया जा रहा है। वर्तमान में उक्त सड़क में 17.00 कि.मी.बीटी एवं 1.50 सीसी कार्य का पूर्ण कर लिया गया है। शेष सड़क में सोल्डर और आवश्यकतानुसार नाली निर्माण का कार्य जारी है।





और भी पढ़े : जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित सूरजपुर बोर्ड के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link