• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
चीफ जस्टिस रमन्ना ने 90 मिनट की मीटिंग में PM मोदी के सामने दिया एक नियम का हवाला
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 मई 2021,  12:44 PM IST

रेस से बाहर हुए 2 नाम

CBI डायरेक्टर के चयन करने वाले पैनल में प्रधानमंत्री मोदी, अधीर रंजन और CJI रमना शामिल हैं। न्यूज वेबसाइट NDTV ने सूत्रों के हवाले से दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि CJI ने मीटिंग में 6 मंथ रूल का हवाला दिया। CJI ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि नए डायरेक्टर के चयन में 6 महीने के नियम का पालन जरूर होना चाहिए। ये नियम कहता है कि जिन अफसरों का कार्यकाल 6 महीने से कम बचा है, उनके नाम पर चीफ पोस्ट के लिए विचार न किया जाए।





और भी पढ़े : युवा मंत्री उमेश पटेल बने रोजगार मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष

मीटिंग के दौरान CJI की बात का अधीर रंजन ने समर्थन किया। 3 मेंबर वाले पैनल में दो लोगों के समर्थन से इस नियम पर विचार किया गया और 2 नाम CBI डायरेक्टर की रेस से बाहर हो गए। इनमें BSF के चीफ राकेश अस्थाना शामिल हैं, जो कि 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। इनके अलावा 31 मई को रिटायर हो रहे NIA चीफ वाईसी मोदी के नाम पर भी विचार नहीं किया गया। जबकि, इस पद के लिए इन्हीं दो नामों को सबसे आगे माना जा रहा था।





और भी पढ़े : राज्य आपदा मोचन निधि से कुल एक लाख रूपए किए गए स्वीकृत

अब CBI के सबसे बड़े पद के लिए 3 नाम शॉर्ट लिस्ट हुए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व DGP सुबोध कुमार जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल के डायरेक्टर केआर चंद्र और गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी। इन तीनों नामों में सुबोध कुमार जायसवाल सबसे आगे माने जा रहे हैं। वजह है- तीनों कैंडिडेट्स में उनकी सीनियॉरिटी सबसे ज्यादा होना।





और भी पढ़े : NABARD में असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई

4 महीने पहले ही होनी थी मीटिंग
मोदी, अधीर रंजन और CJI की ये बैठक 4 महीने पहले ही होनी थी। पर किन्हीं कारणों वश नहीं हो पाई। अधीर रंजन ने किसी नाम पर आपत्ति तो नहीं जाहिर की, पर उन्होंने कहा कि कैंडिडेट्स के चयन में सरकार का रवैया लापरवाही भरा है। उन्होंने बताया था कि इस पोस्ट के लिए उन्हें 11 मई को 109 नामों की लिस्ट मिली थी। सोमवार को एक बजे ये लिस्ट 10 नामों की रह गई और 4 बजे इसमें 6 नाम बचे। पर्सनल एंड ट्रेनिंग विभाग का रवैया बहुत लापरवाही भरा है।





और भी पढ़े : आवेदन की आखिरी तारीख कल

CBI चीफ,सबसे सीनियर बैच के IPS अफसरों में से चुना जाता है CBI चीफ
CBI डायरेक्टर की पोस्ट फरवरी से खाली है। फरवरी तक इस पोस्ट पर ऋषि कुमार शुक्ल थे। उनके बाद प्रवीण सिन्हा CBI के अंतरिम प्रमुख हैं। इस पोस्ट के लिए सबसे वरिष्ठ IPS बैच यानी 1984 से 1987 के बीच के अफसरों के नामों पर विचार किया जाता है। सेलेक्शन पैनल सीनियॉरिटी, ईमानदारी, एंटी करप्शन केसों की जांच के एक्सपीरियंस के आधार पर CBI डायरेक्टर का चयन करता है।





और भी पढ़े : जशपुर बीईओ ने स्कूल निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link