• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कलेक्टर के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए किए गए प्रभावी कार्य
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 31 जुलाई 2021,  01:14 PM IST

जुलाई माह में आय, जाति एवं निवास के 41 हजार 269 प्रमाण पत्र किए गए जारी

राजनांदगांव । कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने प्रशासनिक दक्षता एवं कार्य कुशलता लाने तथा राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए जांच दल का गठन किया और उन्होंने स्वयं एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का मुआयना कर शिविर लगाकर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए थे। जिसका असर प्रभावी रहा है और जिले में माह जुलाई में 6 हजार 889 प्रकरणों का निराकरण किया गया। वहीं अभिलेख दुरूस्ती के 3643 तथा अभिलेख दुरूस्ती उपरांत वितरित 2613 ऋण-पुस्तिका वितरित किया गया। जिसमें विवादित नामांतरण के 2216, विवादित बंटवारा 435, अभिलेख त्रुटि सुधार के 263, सीमांकन के 744, अ/70 के 15 तथा ऑनलाईन नामांतरण के 3216 प्ररकणों का निराकरण किया गया।





और भी पढ़े : नेशनल हेल्थ मिशन में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में vaccine लगाई जा रही हैं


जिले में जुलाई माह 41 हजार 269 प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। जिनमें 4 हजार 109 अस्थायी जाति प्रमाण -पत्र, 1 हजार 576 स्थायी जाति प्रमाण पत्र, 7 हजार 818 निवास प्रमाण पत्र तथा 27 हजार 766 आय प्रमाण पत्र बनाया गया।  छुरिया विकासखंड में 717 सर्वाधिक अस्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड में 426 सर्वाधिक स्थायी जाति प्रमाण पत्र, 1746 सर्वाधिक निवास प्रमाण पत्र तथा राजनांदगांव विकासखंड में 5847 सर्वाधिक आय प्रमाण पत्र बनाया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी मुख्यालय में निवास करेंगे। जिले में गठित जांच दल द्वारा राजस्व अधिकारियों के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करें।





और भी पढ़े : लोगों ने विश्वास के साथ रायपुर नगर निगम को सौंपी थी

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल (टियर-II) की परीक्षा 2 मार्च से होगी


गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय दौरा कर राजस्व के लंबित प्रकरणों का मुआयना कर रहे हैं। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय को खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी को मोहला एवं मानपुर, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह को छुईखदान एवं गंडई, डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा को राजनांदगांव एवं अंबागढ़ चौकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता युगल उर्वशा को डोंगरगांव एवं छुरिया के राजस्व समस्याओं से संबंधित निराकरण का दायित्व सौंपा गया है। सभी अधिकारी अपने संबंधित तहसील कार्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण कर प्रतिवेदन 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।





और भी पढ़े : लोकवाणी में इस बार ‘‘जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह’’ पर होगी बातचीत

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में चल रहा शिफ्टिंग का कार्य

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link