• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जिले में 21 हजार 692 क्ंिवटल से अधिक बीज और साढ़े 10 हजार टन से अधिक उर्वरक भण्डारित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 31 जुलाई 2021,  05:58 PM IST

भण्डारण के अनुरूप 89 प्रतिशत बीज और 71 प्रतिशत उर्वरक किसानों को वितरित

कोरबा/जिले के किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण किया जा चुका है। सोसायटियों में अभी तक 21 हजार 692 क्ंिवटल बीज एवं 10 हजार 518 टन उर्वरक का भण्डारण किया जा चुका है। भण्डारित खाद-बीज में से 89 प्रतिशत बीज एवं 71 प्रतिशत उर्वरक किसानों को वितरित भी किया जा चुका है। किसानों को फसल की विभिन्न अवस्थाओं में जरुरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में यूरिया, पोटास, सुपर फास्फेट खाद का भण्डारण किया गया है।





और भी पढ़े : जिला पंचायत सीईओ ने राजस्व के लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : छात्रवृत्ति के लिए अॅानलाइन बनवाना होगा आय


उपसंचालक कृषि ने बताया कि खरीफ मौसम के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कृषि विभाग की तैयारी पूरी है। किसानों को विभाग के मैदानी अमले द्वारा खरीफ मौसम में मूंग, मक्का, अरहर, उड़द के साथ-साथ तिल, मूंगफली की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खेतों की तैयारी से लेकर खुर्रा बोनी, रोपा और श्री पद्धति से धान की फसल लगाने की जानकारी किसानों को दी गई है। इस वर्ष खरीफ मौसम में किसानों को वितरित करने के लिए अनाज, दलहन एवं तिलहन बीज समितियों में भंडारित किये गये हैं। अभी तक जिले में 21 हजार 307 क्विंटल बीज का भंण्डारण कर लिया गया है। भण्डारित बीजों में से 19 हजार 350 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया जा चुका है तथा दो हजार 342 क्विंटल बीज समितियों में शेष हैं। भण्डारित किए गए बीजों में सर्वाधिक धान बीज 21 हजार 199 क्ंिवटल, मक्का 15 क्ंिवटल, रागी 40 क्विंटल, अरहर 68 क्विंटल, उड़द 75 क्विंटल, मूंग 29 क्विंटल, मूंगफली 11 क्विंटल, तिल 04 क्विंटल तथा सन एवं ढेंचा बीज 249 क्विंटल शामिल हैं। अभी तक 19 हजार 079 क्विंटल धान बीज किसानों ने खेतों में बोने के लिए उठाया है। किसानों ने धान के 11 हजार 185 क्विंटल बीज समितियों से तथा 07 हजार 353 क्विंटल बीज निजी क्षेत्रों से उठाया है। कृषि विभाग द्वारा किसानों से तेजी से बीज-खाद का उठाव करने की अपील की जा रही है जिससे समय पर बीज की खेतों में बोनी की जा सके।





और भी पढ़े : जाति

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : निवास प्रमाण पत्र


 उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में सहकारी प्राथमिक समितियों तथा निजी कृषि केंद्रों में वर्तमान में 10 हजार 518 टन रासायनिक उर्वरकों का भण्डारण किया जा चुका है। प्राथमिक सहकारी समितियों में सात हजार 188 टन और निजी दुकानों में 03 हजार 330 टन रासायनिक उर्वरक खरीफ की खेती के लिए भण्डारण किया गया है। किसानों द्वारा अभी तक इसमें से सात हजार 550 टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका हैं तथा दो हजार 968 टन उर्वरक भण्डारण केन्द्रों में शेष हैं। कोरबा जिले में अभी तक पांच हजार 035 टन यूरिया, दो हजार 401 टन सुपर फास्फेट, 552 टन पोटाश, दो हजार 115 टन डीएपी और 412 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया गया है। जिसमें से अभी तक तीन हजार 916 टन यूरिया, एक हजार 285 टन सुपर फास्फेट, 309 टन पोटाश, एक हजार 690 टन डीएपी और 348 टन इफ्को रासायनिक उर्वरक का उठाव हुआ है।





और भी पढ़े : मोबाईल एप्प के माध्यम से होगी अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link