• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने की मनरेगा और स्वस्छ भारत मिशन के कार्यो की समीक्षा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 अगस्त 2021,  10:58 AM IST

अम्बिकापुर /जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह के द्वारा विभिन्न जनपदों में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद पंचायत लुण्ड्रा में विकासखण्डीय स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं गोधन न्याय योजना के कार्यां की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न निर्माण कार्यां को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण संकेतक अनुसार कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने स्वच्छ भारत ग्रामीण अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित ड्राईंग डिजाईन अनुसार निर्माण कार्य पूरा कराने कहा। इसी प्रकार गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं भण्डारण की समीक्षा करते हुए छनाई कार्य में प्रगति लाकर समितियों में शीघ्रता से भण्डारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जनपद पंचायत लुण्ड्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय दुबे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उप अभियंता, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link