• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी से मिले - सैय्यद अफज़ल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 अगस्त 2021,  12:10 PM IST

राजनांदगांव । कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष "सैय्यद अफज़ल अली" ने कहा की छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश "कांग्रेस" कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष "राजेंद्र जग्गी" को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज का प्रदेश कार्यकारी "अध्यक्ष" मनोनीत किया हैं, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का इतिहास बदलने वाले "पारवानी" ने छत्तीसगढ़ चेम्बर के कार्य में सहयोग एवं "चेंम्बर" को गतिशील बनाने के लिये चेम्बर में पदधिकारियों का विस्तार किया  एवं कार्यकारिणी सदस्य आदि पदों पर "व्यापारी साथियों" का मनोनयन किया गया, श्री अली ने "राजेन्द्र जग्गी" को "बधाई एवं "शुभकामनाएं" दिया औऱ कहा कि जग्गी जी का "तज़ुर्बा" उनका "अनुभव" चैम्बर के लिए बहोत लाभकारी होगा जग्गी जी "व्यापार एवं उद्योग" के हित में निरन्तर कार्य करते हुए आ रहे हैं, जग्गी जी का मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नयी ऊचांईयों तक ले जाएगा।।        





और भी पढ़े : B’day Special: ‘बाबूराव’ हो या ‘तेजा’

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे                                                           
सैय्यद अफज़ल अली ने आगे  कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पंद्रह वर्षो में व्यापार भटककर दिशाहीन की स्थिति में था, अली ने कहा राजनांदगांव जिले के प्रत्येक कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के व्यपारिक जनप्रतिनिधि महत्वाकांक्षा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, एवं अंतिम छोर में निवासरत जिले के व्यपारियों साथियों को भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है, एवं व्यापारियों की समस्या का समाधान किया जा रहा है,जिसका लाभ आने वाले समय मे कांग्रेस की भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार को मिलेगा।





और भी पढ़े : हर किरदार में फिट बैठे परेश रावल

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : जन्मदिन पर देखें ये फिल्में

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link