• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मालगांव में गौठान किया अवलोकन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 6 अगस्त 2021,  12:35 PM IST

ग्राम मालगांव में श्री प्रदीप शर्मा एवं श्री गिरीश देवांगन द्वारा गौठान का अवलोकन किया गया। श्री शर्मा ने यहां निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के संदर्भ में कहा कि कम्पोस्ट को गुणवत्तापूर्ण बनाये इसमें रेत की मात्रा कम से कम हो। उन्होंने टैंक में पानी निकासी की सुविधा देने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने गौठान का घुम-घुम कर अवलोकन किया। महिला समूहों से बातचीत के दौरान श्री शर्मा ने मालगांव में रूरल इंडस्ट्रीज सर्कल के लिए एक एकड़ जमीन का चिन्हांकन कर विकसित करने के निर्देश दिये हैं। महिला समूहों को जैविक खेती के लिए बीज देने के निर्देश कृषि विभाग को दिये गये। माताकृपा और नया उजाला समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा जैविक खेती के माध्यम से साग-सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा चलित किराना दुकान और अगरबत्ती, दोना पत्तल, रेडी टू इट निर्माण इत्यादि के माध्यम से आयजनित गतिविधियां अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। गौठान में अतिथियों द्वारा आम, पीपल, बरगद, अशोक के पौधे लगाये गये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, डीएफओ श्री मंयक अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू एवं श्री भावसिंग साहू, शैलेन्द्र साहू, विकास तिवारी, जनपद सीईओ श्रीमती शीतल बंसल, विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।





और भी पढ़े : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए भर्ती हेतु आवेदन 7 मई तक आमंत्रित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link