• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
45 दिनों बाद पूरा बाजार खुलने की राह पर : राजनांदगांव
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 मई 2021,  04:34 PM IST

राजनांदगांव:  राज्‍य सरकार की ओर से आए नए आदेश के बाद सभी पाबंदियां हटाते हुए शाम 6 बजे तक सब कुछ अनलॉक होने की संभावना है। कलेक्‍टर टीके वर्मा ने कहा कि हम आज शाम तक लॉकडाऊन को लेकर नए आदेश जारी होंगे।





और भी पढ़े : सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था ने ली बच्चे की जान

उन्‍होंने कहा कि लगभग सभी सेवाएं, प्रतिष्‍ठानों को अब संचालन की अनुमति मिलेगी। इस तरह देखा जाए तो मॉल सहित सभी व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठानों को खोलने की अनु‍मति मिल सकती है। राजनांदगांव जिले में लॉकडाऊन का सिलसिला 10 अप्रैल से शुरु हुई हुआ था जिसे 4 चरणों में 31 मई तक बढ़ाया गया था।





और भी पढ़े : बांग्लादेश के लिए यह करो या मरो के मैच जैसा

गौरतलब है कि राज्‍य सरकार ने 8 प्रतिशत से कम संक्रमण दर वाले जिलों को अनलॉक करने के संबंध में सोमवार को नए निर्देश कलेक्‍टरों को जारी किए थे। यह आदेश उन जिलों में लागू होने हैं जहां कम से कम 5 दिनों से संक्रमण की दर 8 प्रतिशत से कम है।





और भी पढ़े : IBPS SO 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

राजनांदगांव जिले की बात करें तो यहां संक्रमण दर 2 फीसद से भी नीचे जा चुकी है। शहर में संक्रमित मरीजों की संख्‍या दहाई से भी कम सामने आ रही है। अस्‍पतालों में बिस्‍तर खाली हो चुके हैं। सक्रिय संक्रमित मरीजों के मामलों की संख्‍या में भी गिरावट आ रही है। 24 मई को जिले में कुल 68 संक्रमित मिले थे जबकि जिले भर में 3 हजार 782 लोगों की जांच की गई थी। संक्रमण दर 01.84 दर्ज की गई थी। बीते सप्‍ताह भर से संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट दर्ज हुई है।





और भी पढ़े :

बहरहाल, नए आदेश के बाद डी मार्ट, विशाल मेगा मार्ट जैसे मॉल का संचालन भी शुरु हो जाएगा। इसके अलावा सभी सेवाओं को संचालन की अनुमति होगी। यानि कि अब कुछ भी बंद नहीं रहेगा। हालांकि रविवार को सख्‍त संपूर्ण तालाबंदी के विषय में फैसले को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। यहां मामला गोमास्‍ता एक्‍ट पर अटक सकता है। क्‍यूंकि सप्‍ताह के प्रत्‍येक गुरुवार सारा बाजार बंद रखा जाता है।





और भी पढ़े : खैरागढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात हैं ITBP और CAF जवान

इस बीच मंगलवार को ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसमुखभाई रायचा के नेतृत्व में व्यापारी एकता संगठन ने ज्ञापन सौंपते हुए बाजार खोलने की मांग रखी है।





और भी पढ़े : UPSC NDA

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link