• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना समीक्षा बैठक ली
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 अगस्त 2021,  11:15 AM IST

हुनरमंद युवाओं को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों को लोन स्वीकृत करने के दिए निर्देश

जशपुरनगर /कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट मंत्रणा कक्ष में ‘‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना‘‘ के वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की प्रथम बैठक ली। उन्होंने विभाग को मिले प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करके साक्षात्कार में आए आवेदकों से स्वरोजगार के संबंध में जानकारी ली। आवेदकों ने एक-एक करके अपने व्यवसाय के संबंध में कलेक्टर को जानकारी दी। युवाओं ने बताया कि वे किराना दुकान, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाऊस, आॅटो पार्ट्स, मेडिकल दुकान, होटल, कपड़ा दुकान, सिलाई मशीन, आटा चक्की मील, मोबाईल रिपेयरिंग दुकान, बीज दुकान, सीमेंट दुकान, हार्डवेयर दुकान खोलने की इच्छा जाहिर की।





और भी पढ़े : करियर के लिहाज से भी नर्सिंग बढ़िया प्रोफेशनरू-डॉ. रश्मि भुरे

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : कांग्रेस को लगा जोर का झटका


कलेक्टर ने युवाओं का उत्सार्वधन करते हुए कहा है कि आप सभी हुनरमंद हैं और अपना मन पसंद व्यवसाय को चुनकर आगे बढ़ाना चाह रहें है यह जाकर बेहद खुशी हुई। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम.एस.पैंकरा और लीड बैंक अधिकारी को स्वरोजगार के लिए प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करके बैंक से ऋण स्वीकृत कराने के लिए कहा। ताकि युवा अपना मन पसंद व्यवसाय कर सके। इस अवसर पर जिला पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस. मण्डावी, श्री पैतुरूस ओडया, प्रबंधक मुख्य मार्गदर्शी बैंक जशपुर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम. एस. पैंकरा, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, व्याख्याता श्री प्रतिक गुप्ता, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बडौदा श्री प्रेम गुडिया, श्री प्रवीण कुमार टोप्पो, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंण्डिया जशपुर उपस्थित थे।





और भी पढ़े : कृष्णा श्रॉफ ने इबन हायम्स के साथ अपनी रिलेशनशिप को -100फुल पब्लिक-100 करने पर किया रिगरेट

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : शव दफनाए जाने के संदेह पर गड्‌ढा खोदा गया


जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने श्री एम.एस.पैंकरा ने बताया कि विभाग को विनिर्माण हेतु कुल 05 प्रकरण, सेवा हेतु कुल 10 प्रकरण एवं व्यवसाय हेतु 34 प्रकरण कुल-49 प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिसका राशि 112.90 लाख मार्जिन मनी अनुदान 22.52 लाख का प्रकरण बैंकों को स्वीकृति एवं वितरण हेतु प्रेषित किये जाने की अनुशंसा की गई।





और भी पढ़े : दुलकी माइंस से हर दिन 9000 टन आयरन ओर उत्पादन

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : बांग्लादेश युद्ध का क्लाइमेक्स

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link