• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मनोज बाजपेयी की सीरीज -100द फैमिली मैन 2 विवादों से घिरी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 मई 2021,  05:02 PM IST

आपत्तिजनक सीन के चलते इन सीरीज को भी झेलना पड़ा था दर्शकों का आक्रोश

द फैमिली मैन 2 से पहले भी कई बार आपत्तिजनक सीन और कहानी के चलते कई सीरीज को बैन किए जाने की मांग उठ चुकी है। आइए जानते हैं वो सीरीज कौन सी हैं-





और भी पढ़े : खाद्य भण्डारण हेतु स्टाक लिमिट निर्धारित

पाताल लोक





और भी पढ़े : तय सीमा से अधिक संग्रहण पर होगी कार्रवाई

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी सीरीज पाताल लोक कई कारणों से विवादों में रही है। सीरीज में नेपालियों के लिए काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। सीरीज के रिलीज होते ही अरुणाचल प्रदेश गोरखा यूथ एसोसिएशन की एक यूनिट के प्रेसिडेंट बिकास भट्टाराई ने अनुष्का के खिलाफ जातिवाद करने के मामले में केस दर्ज करवाया था।





और भी पढ़े : विधानसभा अध्यक्ष को पार्षद ने भोजली भेंट कर किया स्वागत

XXX सीजन 2





और भी पढ़े : पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई

एकता कपूर के निर्देशन में बनी सीरीज XXX का दूसरा सीजन काफी विवादों में था। सीरीज में एक महिला ने आर्मी अफसर की यूनिफॉर्म पहनकर बेहद बोल्ड और आपत्तिजनक सीन दिए थे जिसे देखने के बाद कई दर्शक आक्रोश में आ गए थे। बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद देश के कई राज्यों में भी प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को इस आपत्तिजनक सीन को हटाने के लिए लेटर भेजा था। बाद में सीरीज से इस सीन को कट कर दिया गया था। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी इस मामले में दर्शकों से माफी मांगी थी।





और भी पढ़े : बाढ़ से ग्रामीण को बचाने वाले नगर सैनिक रमेश सारथी हुए सम्मानित

गॉडमैन





और भी पढ़े : खैरागढ़ राजा के बच्चों ने लगाई मदद की गुहार

तमिल शो गॉडमैन इसका टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में था। टीजर में डायलॉग था कि कहां लिखा है कि सिर्फ ब्राह्मण ही वेद पढ़ सकते हैं। हिंदु धर्म पर ऐसी टिप्पणी देने वाले सीन पर काफी बवाल मचा था। बीजेपी के प्रवक्ता नारायण तिरुपति ने सीरीज के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में सीरीज के डायरेक्टर बाबू योगेशवर और प्रोड्यूसर को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।





और भी पढ़े : अंग्रेजी शिक्षा से बस्तर के बच्चों को भी मिलेगा

आश्रम





और भी पढ़े : कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा तहसील कार्यालय खैरागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण

इस सीरीज के रिलीज होने के बाद कई दर्शकों ने इसमें हिंदू गुरुओं की छवि खराब करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा कई लोगों का मानना ये भी था की सीरीज को आसाराम बापू की कहानी पर बनाया गया था हालांकि मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी।





और भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सेना के बीच फायरिंग

अभय 2





और भी पढ़े : चिटफंड कम्पनियां के निवेशकों से प्राप्त हुए 1.31 लाख आवेदन

जी 5 की सीरीज अभय 2 का एक सीन काफी विवादों में गया था जहां फ्रीडम फाइटर खुदीराम बोस की तस्वीर को पुलिस स्टेशन के क्रिमिनल बोर्ड पर दिखाया गया था। मामला सामने आने के बाद सीरीज को लगातार सोशल मीडिया पर बैन और बॉयकोट किए जाने की मांग की जा रही थी।





और भी पढ़े : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1500 करोड़ रूपए की कृषि अनुदान सहायता राशि

लीला





और भी पढ़े : तीन दिनों में करतला सीएचसी में लगेगा ट्रांसफॉर्मर

दीपा मेहता के डायरेक्शन में बनी नेटफ्लिक्स की सीरीज को प्रज्ञा मेहता की नोवल पर बनाया गया था। सीरीज में दिखाया गया था कि एक महिला को मुस्लिम युवक से शादी करने के जुर्म में लेबर कैंप भेज दिया जाता है। लीला अपनी बेटी की तलाश में कैंप से भागने की कोशिश करती है। ट्रेलर सामने आने के बाद कई लोगों ने सीरीज को एंटी हिंदु बताते हुए इसे बैन करने की मांग की थी। सीरीज में हुमा कुरैशी लीड रोल में थीं।





और भी पढ़े : एक सप्ताह में मिलने लगेगी एक्स-रे की सुविधा

हंसमुख





और भी पढ़े : हेल्थ सेक्टर में खुले करियर के द्वार

नेटफ्लिक्स की सीरीज हंसमुख एक डार्क कॉमेडी सीरीज थी जिसमें एक स्टैंडअप कॉमेडियन एक सीरियल मर्डरर है। सीरीज में वकीलों की छवि को बेहद खराब और आपत्तिजनक दिखाई गई थी। कई वकीलों ने सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।





और भी पढ़े : स्वास्थ्य विभाग में 910 पदों पर होगी भर्ती

 





और भी पढ़े :

सेक्रेड गेम्स





और भी पढ़े : फ्री टीका सबको

पॉपुलर सीरीज सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान ने सरदार पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी। एक सीन में सैफ अपना कड़ा समुद्र में फेंकते हुए दिखे हैं जिसके खिलाफ दिल्ली के एमएलए ने मजिंदर सिंह सिरसा ने आपत्ति जताई थी। बीजेपी के एक लीडर ने अनुराग कश्यप के खिलाफ सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना आहत करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।





और भी पढ़े :

 





और भी पढ़े : तुर्काडीह पुल के 300 मीटर के दायरे में रेत खुदाई

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link