• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बैखौफ हुक्का बार का संचालन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 अगस्त 2021,  11:39 AM IST

पड़ोसी जिले में लगातर कारवाही पर संस्कारधानी की पुलिस खामोश

राजनांदगांव//संस्कारधानी का मखौल उड़ाते हो रहा हुक्का बार का संचालन!
 प्रभावशाली जगहों को छोड़ सिर्फ एक में हुई कार्यवाही
राजनांदगांव। संस्कारधानी में तरह-तरह का नशा परोसने का व्यवसाय धड़ल्ले से जारी है। अवैध शराब हो या नशे की गोलियां, बड़े शहरों की तर्ज पर यहां भी अब कुछ संभ्रांत परिवारों के युवाओं मे हुक्का बार का प्रचलन बढ़ गया है और उसका व्यवसाय भी इसी कड़ी में रेवाड़ीही हाईवे, शहर के मध्य संचालित होटल हो या जीई रोड सोमनी का होटल, शहर में नए नशे की लत में निरंतर आगे बढ़ता चला जा रहा है। इसी बीच अब युवा नशे की ओर खींचे चले जा रहे है, जिसका फायदा होटल मालिक बखूबी उठा रहे है और खुलेआम ब्लैक फॉरेस्ट, कमिश्नर, आरेंज रोज और अनेकों फ्लेवर में हुक्का उपबब्ध किया जाता है जिसकी कीमत 500 से 800 रुपए तक होती है, जो लोग हुक्काबार संचालित कर रहे है उन्हे सिर्फ अपने फायदे से मतलब, जिसकी शिकायत भी कई बार लिखित और मौखिक भी हो चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगी दो बड़ी होटलों सहित हाईवे के बड़े होटल में खुलेआम हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। जहां रोज युवाओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। यहां रात्रिकालीन युवा हुक्का बार में हुक्का पीते नजर आ जाएंगे। होटलों के नीचे गाड़ियों का जमावड़ा इतना जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता कि होटल में इस नशे के प्रति युवाओं का आकर्षण कितना बढ़ रहा है। जिसकी शिकायत कई बार हो जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना समझ से परे है? किसके संरक्षण में चल रहा या अवैध कारोबार क्यों कार्रवाई करने में पुलिस के हाथ कांप रहे।





और भी पढ़े : NABARD में असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : आवेदन की आखिरी तारीख कल


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मध्य संचालित होटल हाईवे से लगे पेंड्री स्थित एक होटल एवं सोमनी के पास स्थित एक बड़ी आलीशान होटल खुलेआम हुक्का बार संचालित है। पुलिस ने लाक डाऊन के दौरान एक बड़ी होटल में छापामार कार्यवाही भी की थी और होटल संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला भी पंजीबद्ध किया गया था, इसके बाद भी उक्त होटल संचालक के साथ-साथ अन्य होटलों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है और हुक्का बार बेखौफ संचालित किया जा रहा है। हुक्का बार को लेकर बार-बार जब शिकायतें बढ़ी तो महज खानापूर्ति के लिए कोटपा एक्ट के तहत मोहारा बाय पास में कार्यवाही की गई और बाकी बड़े होटलों तक अब तक कार्यवाही से बचे हुए है। जग जाहिर होने के बाबजूद कार्यवाही नहीं किया जाना नगर की जनता को भी समझ नहीं आ रहा है।
कोटपा एक्ट में कार्यवाही का अधिकार पुलिस व फूड सेफ्टी को है, पर प्रभावशाली होटलों में कभी संयुक्त टीम ने जांच तक नहीं की।





और भी पढ़े : 15648 कर्मियों के खाते में आएंगे 32.86 करोड़

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : सेल के 53121 कर्मचारियों को 111 करोड़ रुपए होंगे जारी


पड़ोस के दुर्ग जिले में हुक्का बारों  पर लगातार कार्रवाई
राजनांदगांव में  लंबे समय से चल रहे हुक्का बार पर कारवाही के लिए ना ही पुलिस विभाग सामने आ रहा है नाही फूड एंड सेफ्टी जबकि कोटपा एक्ट के तहत दोनों ही विभाग कारवाही कर सकते है सिर्फ़ दिखाने को मोहारा में छापा मारा गया था और नामचीन होटलों में लगातार हुक्का बार संचालित है ऐसा नहीं हो सकता कि इसकी जानकारी पुलिस के अमले को या फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को नहीं होगी आश्चर्य की बात यह है कि दुर्ग जिले के लगभग हुक्का बारो में लगातार कारवाही से हुक्का बार संचालकों में हड़कंप है पर राजनांदगांव में कारवाही को लेकर आखिर क्यों चुप्पी साधा जा रहा है और इसके पीछे आखिर वजह क्या है ? जिस पर सवालिया निशान रोज लगेंगे ।





और भी पढ़े : सुबह मिला शव

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link