• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
वाश कार्यक्रम अंतर्गत 26 स्कूलों के प्रधान पाठकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 13 अगस्त 2021,  12:46 PM IST

रायगढ़,/ वाश कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हांकित 26 स्कूलों के प्रधान पाठकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी भवन रायगढ़ में आयोजित हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाश प्रोजेक्ट की जिला प्रमुख कुमारी पायल सिन्हा ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि चिन्हांकित स्कूलों का चयन स्वस्थ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत 5 बिंदु की पूर्ण नहीं करने के कारण से हुआ है। इन विद्यालयों में स्वच्छता परिसर यथा शालेय परिसर, हाथ धोने के स्थान एवं शौचालय की गुणवत्ता सुधारने हेतु आगामी दिवसों में कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। बीआरसीसी श्री मनोज अग्रवाल द्वारा स्वच्छता परिसर के विकास, स्वच्छता परिसर का निर्माण किस प्रकार से किया जाए एवं उसकी देख रहे किस प्रकार से की जाए के बारे में बताया तथा उपस्थित शिक्षकों के द्वारा आगामी छह माह की कार्य योजना निर्माण के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि 2016 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार अंतर्गत समस्त शालाओं के स्टार रेटिंग की गई थी। जिन शालाओं में कम स्टार प्राप्त हुए थे, उन शालाओं को वर्तमान में वाश प्रोजेक्ट के तहत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।





और भी पढ़े : एक्सपांशन प्रोजेक्ट का काम 9 साल पीछे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link