• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
चार नए जिले और 18 तहसीलें बनेंगी छत्तीसगढ़ में
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 अगस्त 2021,  11:50 AM IST

मुख्यमंत्री ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ -  स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 नए जिले बनाने की घोषणा की है। अब मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाया जाएगा। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 32 जिले हो जाएंगे। इसके साथ ही 18 नई तहसीलें बनाने की घोषणा ।





और भी पढ़े : चयनित विद्यार्थियों का दस्तावेज परीक्षण एवं जांच 6 अगस्त को

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : पाकिस्तानी चैनलों ने इमरान खान के भाषणों पर प्रतिबंध लगाया

रायपुर के पुलिस परेड मैदान पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में 18 नई तहसीलों के गठन की भी घोषणा की। तहसीलों का नाम अभी नहीं बताया गया है। यह समय-समय पर सामने आएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गांव की आबादी भूमि पर रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने की योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवासरत लोगों को उनकी काबिज जमीन का हक दिलाने के लिए ‘स्वामित्व योजना’ प्रारंभ की जाएगी। भूमि स्वामित्व का अभिलेख मिलने पर बड़ी संख्या में लोग बैंकों से आवासीय ऋण तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।





और भी पढ़े : विधानसभा अध्यक्ष ग्राम तुर्री में मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : कोरोना से ज्यादा पेटदर्द के मरीजों को एंबुलेंस की जरूरत

जिन चार नए जिलों की घोषणा की गई है, उनमें से माेहला-मानपुर को राजनांदगांव जिले से अलग कर बनाया जाएगा। सक्ती को जांजगीर-चांपा जिले से अलग किया जाएगा। रायगढ़ के सारंगढ़ और बलौदा बाजार-भाटापारा जिले से बिलाईगढ़ तहसील को मिलाकर एक नया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाया जाना है। संभावना है कि इसमें महासमुंद जिले का सरायपाली को भी शामिल कर लिया जाएगा। कोरिया जिले से मनेंद्रगढ़ को अलग कर नया जिला बनाया जाना है।





और भी पढ़े : बीच बस्ती में लोगों को धमकी देकर पैसे भी मांगे

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : NABARD Salary: नाबार्ड में ग्रेड ए को कितनी मिलती है सैलरी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link