• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
नारायणपुर
बम विस्फोट के आरोपी पकड़े
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 26 मई 2021,  11:39 AM IST

नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार, कगांली, मुरेहनार और नेड़नार गांव में घेराबंदी कर जवानों ने पकड़ा

नक्सल विरोधी अभियान के तहत 23 मई को DRG और कुकड़ाझोर थाने से जवान एरिया डॉमिनेशन के लिए नेड़नार, मुरेहनार, कलमानार की ओर रवाना हुए थे। अगले दिन नक्सलियों की सूचना मिलने पर ग्राम कगांली, मुरेहनार, नेड़नार की घेराबंदी कर दबिश दी। वहां नक्सलियों के सहयोगी मुरेहनार निवासी लखूराम उर्फ करगी कोर्राम, नेड़नार घोटूलपारा निवासी मस्सू उसेंडी और नेड़नार घोटूलपारा निवासी कोयेराम उसेंडी को पकड़ा है।





और भी पढ़े : चिटफंड कंपनियों से धन वापसी हेतु निवेशकों से आवेदन प्राप्त करने की अवधि 20 अगस्त 2021 तक बढ़ाया दिया गया है

फरवरी में आकाबेड़ा नेड़नार चौक के पास विस्फोट किया था
पूछताछ में आरोपी नक्सलियों ने 24 फरवरी को आकाबेड़ा नेड़नार चौक के पास बम विस्फोट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। सभी नक्सली को 25 मई को कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले नारायणपुर में ही 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी नक्सली 23 मार्च को बारसूर मार्ग में कन्हार गांव के बीच जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट कर उड़ाने की वारदात में शामिल थे। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे।





और भी पढ़े : पांच साल से एक तहसील में पदस्थ पटवारी बदले जाएंगे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link