• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
भूकंप के झटके से थर्राई अफगानिस्तान की धरती
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 अगस्त 2021,  12:43 PM IST

रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 रही

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में अदालत की निगरानी में CBI जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए SIT का गठन किया जाएगा। राज्य कैडर के सीनियर अधिकारी इस SIT का हिस्सा होंगे। कोर्ट ने CBI और SIT से 6 हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने कहा कि सरकार नाकाम रही और यह भी कहा कि इलेक्शन बाद हुई हिंसा को लेकर चुनाव आयोग को बेहतर भूमिका निभानी चाहिए थी। हत्या और रेप के मामलों की जांच CBI करेगी। बाकी मामलों की जांच SIT को दी गई है। राज्य सरकार को हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देना होगा।





और भी पढ़े : प्राइवेट बैंकों के द्वारा खाताधारकों से कर रहे हैं अवैध वसूली - परवेज अहमद

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs 





और भी पढ़े : धान खरीदी में अनियमितता के आरोपी कर्मियों को खरीदी के कार्य से पृथक करें - कलेक्टर


मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जांच कर रही एक सदस्यीय जांच टीम के प्रमुख और बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस कैलास उत्तमचंद चांदीवाल ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सिंह पर कई बार बुलाने के बावजूद जांच कमेटी के सामने पेश नहीं होने का आरोप है। हालांकि, जांच कमेटी ने परमबीर को एक आखिरी मौका देते हुए तय समय पर उनके सामने पेश होने को कहा है।





और भी पढ़े : ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड

परमबीर को नया समन भेजते हुए कहा गया है कि वे अगले तीन दिन में कोविड'9 के लिए बने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रुपए जमा करवाएं। जांच कमेटी ने परमबीर को भेजे नए समन में कहा है कि उनके सामने पेश नहीं होने से जांच को नहीं रोका जाएगा। कमेटी ने परमबीर को 25 अगस्त को उनके सामने पेश होने को कहा है। 





और भी पढ़े : UPPSC Recruitment 2022: चिकित्सा अधिकारी की 611 भर्त‍ियां

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : 5 सितंबर तक करें आवेदन


जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इसी इलाके में 6 अगस्त को पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया था।





और भी पढ़े : RBI का इस फाइनेंस कंपनी के ख‍िलाफ बड़ा कदम


महाराष्ट्र में मानसून की बरसात एक बार फिर से कहर बरपा सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, नासिक, औरंगाबाद, धुले, नंदुरबार, जलगांव, जालना, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा और चंद्रपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में देर रात से हल्की और भारी बारिश हो रही है।





और भी पढ़े :

आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र के विदर्भ-और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही दक्षिण बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, तटीय आंध्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने के आसार हैं। 





और भी पढ़े : HPCL recruitment 2023: मैकेनिकल इंजीनियर समेत इन पदों पर निकली भर्ती

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : रायपुर के ​​​​​​​साइंस कॉलेज मैदान पर होगा आगाज


सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आज से हिमाचल प्रदेश के 5 दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की।





और भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। ये दोनों राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।





और भी पढ़े : सुकमा के तीन पंचायत में निर्वाचन के लिए अनुसूची जारी


देश में कोरोना टेस्ट कराने वालों की संख्या 50 करोड़ को पार कर गई है। ICMR ने बताया कि अगस्त में औसतन हर दिन 17 लाख से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया। पिछले 55 दिनों में दस करोड़ से ज्यादा लोगों का टेस्ट हुआ।





और भी पढ़े : वैशाली नगर

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : भिलाई का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


ICMR की स्टडी में पाया गया कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन न लगवाने वालों के साथ ही वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। हालांकि, वैक्सीन लगवाने से मृत्य दर कम हो जाती है। स्टडी में पता चला कि दोनों ही तरह के लोगों में B.1.617.2 या डेल्टा वैरिएंट एक ही तरह के थे।





और भी पढ़े : विद्युत उपकेंद्र छिरहा


पंजाब के लुधियाना के फील्ड गंज इलाके में प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगी है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने इस हादसे का वीडियो जारी किया है, जिसमें आग की लपटों और काला धुंआ निकलते देखा जा सकता है।





और भी पढ़े : सिलघट एवं पिरदा में पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई


भारत के सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के तहत इस हफ्ते दो उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र (UNSC) के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में हैं। जयशंकर ने बुधवार को 'प्रौद्योगिकी एवं शांति स्थापना' विषय पर आयोजित UNSC की खुली बहस की अध्यक्षता की। आज वे सुरक्षा मामलों को लेकर आयोजित डिबेट की अध्यक्षता करेंगे। आज की डिबेट में अफगानिस्तान मसले पर बहस की पूरी संभावना है।





और भी पढ़े : बेबो के लिए मुश्किले बढ़ती हुई

इससे पहले बुधवार को प्रौद्योगिकी एवं शांति स्थापना' विषय पर जयशंकर ने कहा कि 21वीं सदी में शांति स्थापना को तकनीकी और नवाचार के एक मजबूत आधार पर तैयार किया जाना चाहिए। विदेश मंत्री ने आगे कहा कि 'रक्षकों की सुरक्षा' के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए भारत ने इस साल मार्च में दुनियाभर में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के कर्मचारियों के लिए 2 लाख कोरोना वैक्सीन मुहैया कराई थी। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भारत एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।





और भी पढ़े : वृंदावन गौठान के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में तब्दील होने की दास्तां अनोखी

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : SRMJEEE 2021 के नतीजे घोषित

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 5.0 लॉन्च करने वाले हैं।
  • कोयला मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में वृक्षारोपण अभियान- 2021 शुरू करेगा।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए आज गुजरात जाएंगे।
  • केंद्रीय मंत्री नारायण राणे आज मुंबई से अपनी 2 दिन की जन आशीर्वाद रैली शुरू करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 19 से 21 अगस्त तक अलवर, जयपुर और अजमेर में जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे।
  • केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी आज तेलंगाना के कोड्डा से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे।
  • बिहार भाजपा आज गया से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेगी, जो 21 अगस्त को आरा में समाप्त होगी।
  • उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में एक समारोह में टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से देगी।
  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस राज्य के 30,000 गांवों और वार्डों को कवर करने के लिए एक जन संपर्क कार्यक्रम शुरू करेगी।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पालघर में एक नए प्रशासनिक परिसर का उद्घाटन करेंगे।
  • पश्चिम बंगाल में रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय बेलूर मठ आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
  • मानवीय सेवा में अपनी जान जोखिम में डालने वाले श्रमिकों की सहायता के लिए 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस मनाया जाता है।
  • फोटोग्राफी की आर्ट, क्राफ्ट, विज्ञान और इतिहास को सेलिब्रेट करने के लिए 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है।

 





और भी पढ़े : वेटलिफ्टिंग मे भारत ने दिखाई ताकत

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : ट्विटर को दिए कई मौके

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link