• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
24 घंटे में 77 की मौत हुई,3 हजार नए मरीज मिले
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 26 मई 2021,  11:49 AM IST

अब लड़ने की तैयारी मौसमी बीमारियों से

छत्तीसगढ़ के इन प्रमुख शहरों में कोरोना





और भी पढ़े : भारत में पाए जाने वाले कोरोना के डेल्‍टा वेरिएंट को लेकर AIIMS ने किया ये बड़ा खुलासा

  • दुर्ग शहर में 67 नए मरीज मिले 6 लोगों की मौत हुई 1659 एक्टिव मरीज हैं।
  • राजनांदगांव में 83 नए मरीज मिले 4 लोगों की मौत हुई 953 एक्टिव मरीज हैं।
  • रायपुर में 209 नए मरीज मिले 7 लोगों की मौत हुई 3316 एक्टिव मरीज हैं।
  • बिलासपुर में 123 नए मरीज मिले 2 लोगों की मौत हुई 1868 एक्टिव केस हैं।
  • रायगढ़ में तीन 238 नए मरीज मिले 12 लोगों की मौत हुई 4565 एक्टिव हैं।
  • सरगुजा जिले में 290 नए मरीज मिले एक व्यक्ति की मौत हुई 3452 एक्टिव मरीज हैं।
  • बस्तर में 111 नए मरीज मिले तीन लोगों की मौत हुई 1630 एक्टिव मरीज हैं।
  • सबसे कम नारायणपुर जिले में 24 नए मरीज मिले एक्टिव की संख्या 284 हैं।

अब मौसमी बीमारियों से लड़ने की तैयारी
स्वास्थ विभाग ने गर्मी और आने वाली बारिश के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी जिले के कलेक्टर को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अब सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्य योजना बनेगी, इसके बाद रैपिड रिस्पांस टीम, पीने के साफ पानी की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता, आवश्यक इलाज की सुविधाएं पहुंचाने का काम होगा। ऐसे गांवों की लिस्टिंग की जा रही है जहां बारिश के दिनों में पहुंचना मुश्किल होता है। उन गांवों में पहले से ही जरूरी दवाएं वगैरह पहुंचाई जाएगी।





और भी पढ़े : बेमेतरा जिले के 291 बच्चों को मिला स्कूल मे दाखिला

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link