• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्र छात्राओं हेतु रिक्त सीट पर प्रवेश
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 अगस्त 2021,  10:40 AM IST

प्रवेश हेतु प्राथमिकता पहले आओ पहले पाओ

सूरजपुर/  जिले के अंतर्गत विभिन्न विकास खण्डों में वर्तमान में 07 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय है। जिसमें छात्र छात्राओं का सीट रिक्त है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी में कक्षा वार रिक्त सीट कक्षा पहली 4, दूसरी 17, तीसरी 16, चैथी 1, पांचवी 18, छठवीं 1, सातवीं 16, आठवीं 25, नवमी 7, दसवीं 40, 11वीं 79 सीट (20 गणित, 19 बायो, 40 कॉमर्स) 12वीं 80सीट  (20 गणित, 20 बायो, 40 कॉमर्स)  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जयनगर में दूसरी 4, पांचवी 1, सातवीं 6, आठवीं 1, दसवीं 40, 11वीं 48 ( गणित 10, बायो 8, कॉमर्स 30) 12वीं 80 सीट (गणित 20, बायोलॉजी 20, कॉमर्स 40) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर में सातवीं 17, आठवीं 6, दसवीं 40, 11वीं 73सीट (गणित 18, बायो 15, कॉमर्स 40) 12वीं 80 सीट  (गणित 20, बायोलॉजी 20, कॉमर्स 40) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भैयाथान में आठवीं 5, नवमीं 14, दसवीं 40, 11वीं 64 सीट (गणित 6, बायो 19, कॉमर्स 39) 12वीं 80 सीट  (गणित 20, बायोलॉजी 20, कॉमर्स 40) मंे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सूरजपुर में दसवीं 40, 11वीं 42 सीट (गणित 8, बायोलॉजी 5, कॉमर्स 29) 12वीं 80 सीट (गणित 20, बायोलॉजी 20, कॉमर्स 40)स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भुनेश्वरपुर में दसवीं 40, 11वीं 48 सीट (गणित 13, कॉमर्स 35) 12वीं 80 सीट (गणित 20, बायोलॉजी 20, कॉमर्स 40) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर में 11वीं 66 सीट (गणित 19, बायो 10, कॉमर्स 37) 12वीं 80 सीट  (गणित 20, बायोलॉजी 20, कॉमर्स 40) छात्र, छात्राएं प्रवेश हेतु स्वयं, अभिभावक के माध्यम से संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन में स्थित जनसंवाद शाखा में आवेदन पूर्ण जानकारी सहित 25 अगस्त 2021 तक कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।





और भी पढ़े : कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आहूत जिला जल और स्वच्छता समिति की बैठक में

 





और भी पढ़े : कलेक्टर ने ली निर्माण एजेन्सी की बैठक

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link