• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सरगुजा
लापरवाही बरतने वाले पी.डी.एस दुकान संचालकों पर करें तत्काल कार्यवाही - भगत
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 अगस्त 2021,  12:33 PM IST

खाद्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

अम्बिकापुर /खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को यहॉ उच्च विश्रामगृह में आयोजित बैठक में पी.डी.एस. संचालन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी को समय पर राशन उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। इस प्राथमिकता को जे भी पी.डी.एस. दुकान संचालक लापरवाही करते हुए कम करने की कोशिश करता हे उस पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि पी.डी.एस दुकान के संबंध में लोगों से शिकायत मिलने पर नोटिस जारी करे। इसके बाद भी कार्यप्रणाली मे सुधार नही लाने वाले दुकान संचालके को बदलने की कार्यवाही करे।
खाद्य मंत्री ने विभिन्न पेंशन योजनाओ के तहत पात्र हितगा्रहियो को पेंशन प्रदान करने तथा जनपदों में लंबित राशन कार्ड की आवेदनो पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश खाद्य अधिकारी को देते हुए कहा कि जनपदां में लंबित राशन कार्ड के आवेदनां पर कार्यवाही करते हुए जनपदवार राशन कार्ड बनाने अभियान चलाएॅ। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्माण कार्य में शेष बचे कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा पुल के दोनो ओर के सड़क को जोड़ने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नगर निगम अम्बिकापुर में बारिश के पानी से जाम नालियों की साफ सफाई तथा सड़को का मरम्मत कार्य शीघ्रता से करने कहा। उन्होंने किसानों को यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती न हो इसके लिए मैदानी अमलो पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।  





और भी पढ़े : फसल बीमा सप्ताह अभियान हेतु बीमा रथ रवाना

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : बस्तर की जीवन दायिनी इंन्द्रावती नदी के पानी से भोपालपटनम एवं 17 गांवों की बुझेगी प्यास


बैठक में कमिश्नर सुश्री जी. किण्डो, मुख्य वन संरक्षक अधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, सीईओ जिला पंचायत श्री विनय कुमार लंगेह, पार्षद दीपक मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





और भी पढ़े : अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में लोगों के दाढ़ी बनवाने पर बैन लगाया गया

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : पुलिस कल्याण पेट्रोल पम्प का वर्चुअल उद्घाटन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link