• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बिहारपुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा किया गया जनसंवाद कार्यक्रम
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 अगस्त 2021,  05:08 PM IST

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र किया गया वितरण

सूरजपुर/ जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में मांग एवं शिकायतों के त्वरित निदान हेतु आपका प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन बिहारपुर विश्राम भवन परिसर में संपन्न हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के पेंशन, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान बिजली समस्या, सड़क एवं पुलिया निर्माण, डबरी एवं कूप निर्माण, राजस्व मामलों के प्रकरणों के आवेदन लगभग 365 आवेदन प्राप्त हुए कुछ आवेदन के त्वरित निराकरण किया गया शेष बचे आवेदनों को निराकरण करने संबंधित विभाग को समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीणों के विभिन्न मांग एवं समस्याओं को सुना गया। गौरतलब हो कि आरबीसी 6-4, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने सूरजपुर जाना न पड़े सुविधा देने के लिए आज जन संवाद कार्यक्रम में 265 आवेदन प्राप्त हुए इसे मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा 45 लोगों के आवेदनों का परीक्षण कर तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।





और भी पढ़े : इंजीनियर की धारदार हथियार से हत्या

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के आवेदन 1 सितम्बर से 30 नवम्बर तक





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी


दिव्यांग प्रमाण पत्र का वितरण किया गया-
          कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को सूरजपुर प्रमाण पत्र बनवाने न आना पड़े, इसकी सुविधा देने के लिए आज संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बोर्ड की टीम के द्वारा विशेष शिविर लगाया गया जिसमें दिव्यांगों की 265 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें आवश्यक परीक्षण कर 45 हितग्राहियों को  तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा  बैटरी चालित ट्राइसिकल का वितरण भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा का पालन करने अपील की एवं हिम्मत कार्यक्रम, समर्पण अभियान, संवाद नंबर के बारे में ग्रामीणांे को अवगत कराया। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं को हिम्मत कार्यक्रम के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं बारिश से बचाव के लिए रेनकोट का वितरण किया।
   इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।





और भी पढ़े : जिले में अब तक 423 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् मोबाईल मेडिकल यूनिट का किया निरीक्षण

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link