• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जल जीवन मिशन में 318 करोड़ के कार्यों को मिल चुकी है स्वीकृति
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 अगस्त 2021,  12:29 PM IST

इस वर्ष 1 लाख 43 हजार 575 घरों में नल कनेक्शन पहुंचाने का है लक्ष्य

रायगढ़/ जल जीवन मिशन का लक्ष्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलु नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। जल जीवन मिशन अंतर्गत रायगढ़ जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 01 लाख 43 हजार 575 घरों में घरेलु नल कनेक्शन प्रदाय किये जाने का लक्ष्य है। इस हेतु वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2021-22 अनुमानित लागत 579.40 करोड़ रुपये तैयार की गई है। वार्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत 254 रेट्रोफिटिंग योजना में 84 हजार 730 घरेलु नल कनेक्शन एवं 348 नवीन सिंगल विलेज योजनाओं में 58 हजार 845 घरेलु नल कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है। रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन रायगढ़ के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से प्रगतिरत है। अद्यतन रायगढ़ जिले में 234 रेट्रोफिटिंग, 90 सिंगल विलेज एवं 270 सोलर आधारित मिनी नल-जल योजनाओं में कुल 95 हजार 877 एफएचटीसी प्रदान किये जाने हेतु कुल राशि 318.92 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृतियां प्राप्त हुई है। जिसमें से 65 रेट्रोफिटिंग, 50 सिंगल विलेज एवं 112 सोलर आधारित मिनी नलजल योजनाओं में कुल 36 हजार 55 एफएचटीसी हेतु कार्यादेश जारी कर दिया गया है।





और भी पढ़े : इसराइल: ख़ुद शीशे के घर में रहता है पाकिस्तान..

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : महिला के हाथ से चलवाई गईं गोलियां

जिले के सभी विकासखण्डो में जल जीवन मिशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। साथ ही फ्लोराईड आधिक्य से प्रभावित 9 बसाहटों में 9 फ्लोराईड निवारण संयंत्र स्थापना कार्य भी प्रगतिरत है। सतही स्त्रोत पर आधारित 06 समूह जल प्रदाय योजनाओं में सम्मिलित सभी 390 ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं 133 ग्रामों हेतु डी.पी.आर. निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रायगढ़ जिले में जल जीवन मिशन की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ही कार्य करते हुए जिले ने माह मई, जून एवं जुलाई का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया है। अद्यतन में कुल 2432 एफएचटीसी प्रदाय किया जा चुका है।





और भी पढ़े : महिला संबंधी अपराध

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : देखें उठाईगीरी का LIVE


ईई पीएचई श्री संजय सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में परिवार स्तर पर सेवा उपलब्ध कराने, अर्थात नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा (55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन) और निर्धारित गुणवत्ता वाली जल आपूर्ति पर बल दिया गया है। 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में रायगढ़ जिले में कुल 3 लाख 35 हजार 300 घर है जिसमें से 22 हजार 483 घरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया जा चुका है। वर्ष 2024 तक शेष 3 लाख 12 हजार 817 घरों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु जिला कार्ययोजना अनुमानित लागत 1746.13 करोड़ रुपये तैयार की गई है। जिला रायगढ़ के सभी 1407 ग्रामों को 03 समूह में बाटा गया है। पूर्ण एवं प्रगतिरत योजना वाले 254 ग्रामों को पहले समूह में रखा गया है जिसके लिए रेट्रोफिटिंग कार्य प्रस्तावित किया गया है। दूसरे समूह के 763 ग्रामों में एकल ग्राम की योजना प्रस्तावित किया गया है जहां पर गुणवत्ता युक्त पेयजल स्त्रोत उपलब्ध है। तीसरे समूह में ऐसे 390 ग्राम जहां पर पर्याप्त पेयजल स्त्रोत उपलब्ध नही है अथवा पेयजल गुणवत्ता प्रभावित है, वहां पर सतही स्त्रोत पर आधारित 06 समूह नलजल प्रदाय योजना प्रस्तावित किया गया है।





और भी पढ़े : भिलाई में19 दिसंबर से साढ़े तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : नीचे एस्बेस्टर की शीट होने से बची जान

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link