• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सहायक शिक्षक पद के लिए 89 अभ्यर्थी चयनित
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 31 अगस्त 2021,  03:38 PM IST

शिक्षकों को 15 सितम्बर तक करना होगा कार्यभार ग्रहण

रायगढ़, / स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की सीधी भर्ती हेतु पूर्व में जारी विज्ञापित पदों के विरुद्ध रायगढ़ जिले में सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)ई संवर्ग 33, टी संवर्ग 51, सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) कला 01 एवं विज्ञान 04 कुल 89 अभ्यर्थी पात्र पाये गये हैं। चयनित अभ्यर्थियों की पदांकन आदेश पृथक-पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते में भेजा जा रहा है। आदेश प्राप्त नहीं होने की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को पदांकित शाला में दिनांक 15 सितम्बर 2021 तक कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। पदांकित शाला की सूची स्कूल शिक्षा विभाग के वेबसाईट www.eduportal.cg.nic.in एवं www.raigarh.gov.in में देखी जा सकती है ।





और भी पढ़े : 11 अगस्त को होगी नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)ई संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों में देवेश पटेल, उमेश पटेल, पंकज कुमार पांडे, प्रेरणा पटेल, शशिकांत साहू, तुलेश पटेल, किशन गबेल, हरिश पटेल, दुर्गा प्रसाद रात्रे, निशांत कुमार साव, ऐश्वर्या प्रभा पटेल, कमल किशोर देवांगन, तनु शुक्ला, राघवेन्द्र कुमार, भीम कुमार पटेल, ऐश्वर्या रानी तिवारी, चांदनी, कुलदीप पटेल, देव कुमार खांडे, लेखराम, सावित्री नायक, अक्षय कुमार, सुषमा चौहान, रूपेन्द्र कुमार सिदार, राम कृष्णा, जय कुमार, शैलेष सिंग, रीता खडिय़ा, विकास सिंग, गीता, सतीश कुमार कोरम, जयप्रकाश भोई एवं चुणामणी श्रीवास शामिल है।





और भी पढ़े : Teacher Recruitment 2023: सरकारी टीचर बनने का मौका 20000 नौकरियां फ्री में भरें फॉर्म

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे
सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)टी संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों में महेश्वर कुमार साहू, शामिल हुसैन, संजय कुमार साव, राहुल गौतम, केशव कुमार साव, निराकार प्रधान, लोकेश्वर पटेल, हरिचरन कर्ष, अंकित श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा, अंकुर राठौर, अक्षय कुमार कुशवाहा, शेखर चंद्रा पटेल, रमेश कुमार, भानुप्रताप पटेल, गजेन्द्र कुमार पटेल, लोकेश कुमार, धनंजय कुमार केवट, रीतू पटेल, राखी साहू, भाविनी रूपा दुबे, शैलेष रंजन, लोविलीन वर्मा, निधि, नम्रता पटेल, सुख सागर, संतोष कुमार भारद्वाज, अजय कुमार, मनीष खांडेकर, भीखम प्रसाद, अमन कुमार अग्रवाल, कल्पना केसर, संतोष सिंग परास्ते, परमेश्वर सिंह कंवर, पप्पू लाल दीवान, निमाई भोय, प्रवीण कुमार, बिनिता प्रिते एक्का, पीपलाल राज कंवर, राजू कुमार, सचिन कुजूर, शिवाजी, नंदा, गायत्री बरिहा, किरती सिंग, गायत्री बिसाल, अभिषेक कुमार, खगेश कुमार साहू, राम प्यारे खुशरो, क्रांति कुमार बंजारे, मनीष कुमार भोई शामिल है। सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) कला में रीता सिंग एवं विज्ञान समूह में मुकेश मेहर, अभिषेक साहू, नेहा साहू तथा उपेन्द्र कुमार आजाद शामिल है।





और भी पढ़े : जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की होगी भर्ती

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : प्रयास आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से कक्षा ग्यारहवीं के लिए चॉइस फिलिंग फॉर्म का कार्य 12 एवं 13 मई को

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link