• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
40 से ज्यादा जगहों से काटी गांगलूर-पुसनार सड़क, कहा- कैंप खुला तो जवान घुसकर ग्रामीणों को परेशान करेंगे
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 13 सितम्बर 2021,  05:09 PM IST

ASP बोले - नक्सलियों का दबाव है





और भी पढ़े : स्कूल पोर्टल मे खुशी को सम्मान

बीजापुर जिले के सिलगेर में खुले नवीन पुलिस कैंप का ग्रामीण लगातार विरोध कर ही रहे हैं, लेकिन अब पुलिस बीजापुर जिले के कई अंदरूनी इलाकों में कैंप खोलने की तैयारी कर रही है। पुलिस कैंप के विरोध में लगातर ग्रामीण लामबंद भी हो रहे हैं। नक्सल प्रभावित गंगालूर से पुसनार तक सड़क निर्माण का काम किया जा रहा था। नक्सल इलाका होने की वजह से यहां काम करवाना विभाग के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। कैंप का ग्रामीण इस कदर विरोध कर रहे हैं कि बुर्जी और पुसनार के सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर सड़क को खुद ही काट दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमें ना तो सड़कें चाहिए और ना ही कैंप।





और भी पढ़े : आमाराइट से बनाई पहचान





और भी पढ़े : हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव

पुलिस पर ग्रामीणों की प्रताड़ना का लगाया आरोप
बीजापुर जिले के बुर्जी और पुसनार गांव के ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इलाके में कैंप खुलता है तो फोर्स हमें परेशान करती है। महिला और पुरुषों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हैं। हत्या भी करते हैं। नक्सली बता कर जेल में डाल दिया जाता है। साथ ही सड़क निर्माण के नाम पर ग्रामीणों की भूमि हड़प लेते हैं।





और भी पढ़े : पंचायत उपनिर्वाचन 2022





और भी पढ़े : इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे

कलेक्टर को सौंप चुके हैं ज्ञापन, मांग पूरी नहीं हुई तो काटी सड़क
ग्रामीणों ने कहा कि हमने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर बीजापुर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है, लेकिन हमारी समस्याओं का अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। सरकार भी हमारी बात नहीं सुन रही है। 2 गांवों के ग्रामीणों ने मिलकर सड़क को काट दिया है।





और भी पढ़े : सोशल मीडिया पर सोनिया गाँधी की वायरल फोटो फेक निकली.

बीजापुर जिले के ASP पंकज शुक्ला ने कहा कि नक्सलियों के दबाव के चलते ग्रामीणों ने सड़क काटी हैं। ग्रामीणों को सड़क की जरूरत है। जिन-जिन जगहों पर सड़क को काटा गया है उस समय वहां ग्रामीणों के साथ नक्सली भी मौजूद थे। इन्होंने गंगालूर, हिरोली, सहित अन्य 3 -4 इलाकों की सड़कों को नुकसान पहुंचाया है। यह नक्सलियों की चाल है, वो ग्रामीणों को आगे कर रहे हैं।





और भी पढ़े : जनता की प्राथमिकता कोरोना वैक्सीन है-राहुल गांधी





और भी पढ़े : 100 से ज्यादा हाई प्रोफाइल महिलाओं को शादी का झांसा देकर लाखों ठगे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link