• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बलौदा बाजार
प्रमोद शर्मा पर थाने से आरोपी को छुड़ाने का आरोप
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 15 सितम्बर 2021,  10:09 AM IST

BJP जिलाध्यक्ष डॉ. जांगड़े पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला





और भी पढ़े : कहा - जंगल बचाने के वादे से पीछे हट रही है सरकार

कोतवाली थाने के सामने विधायक प्रमोद शर्मा ने अपने साथियों के साथ प्रदर्शन कर चक्काजाम किया था। एडिशनल SP पितांबर पटेल ने बताया कि विधायक शर्मा ने कोतवाली थाने में घुसकर एक आरोपी को छुड़ाने का भी प्रयास किया और शासकीय कार्य में बाधा डाली। उन्होंने चक्काजाम किया, वहीं पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगडे और उनके साथियों ने ट्रैफिक थाने के सामने आवागमन बाधित किया था





और भी पढ़े : 7वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी

पुलिस निकलवा रही वीडियो फुटेज, इसके बाद आगे होगी कार्रवाई
एडिशनल SP पितांबर पटेल ने बताया कि घटना का वीडियो फुटेज भी निकाला जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 11 सितंबर को विधायक प्रमोद शर्मा अपने साथियों के साथ कोतवाली के बाहर पहुंच गए और TI पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे, जबकि BJP जिलाध्यक्ष डॉ. जांगड़े ने यातायात प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें वहां से हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था।





और भी पढ़े : स्वतंत्र निदेशकों की अध्यक्षता में कई कमेटियां गठित





और भी पढ़े : कक्षा 10वीं बोर्ड हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा सम्पन्न

विधायक ने थाना प्रभारी पर लगाए थे गंभीर आरोप
विधायक प्रमोद शर्मा ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया था कि 20 करोड़ की ठगी वाले मेवा चोपड़ा मामले में TI ने केस को कमजोर करने के लिए 20 लाख रुपए लिए हैं। इस ठगी के प्रकरण के शिकार अन्य कई लोग भी थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंच रहे है तो उनकी रिपोर्ट तक नही लिखी जा रही है। मध्यप्रदेश की शराब को पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियों से ही डमरू, मोहतरा, रसेडा आदि क्षेत्रों में पहुंचाने का काम TI कर रहे हैं।





और भी पढ़े : 1370 पदों पर भर्ती जल्द करें अप्लाई





और भी पढ़े : कौन सी राज्य में ?अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

BJP ने हेलमेट के नाम पर अवैध वसूली का लगाया था आरोप
वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान कहा था कि जब से यातायात प्रभारी के रूप में प्रमोद सिंह यहां पदस्थ हुए हैं, तब से यहां की यातायात व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। साथ ही भ्रष्टाचार भी चरम पर आ पहुंचा है। आरोप लगाया था कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में आने वाले दोपहिया वाहन चालक गरीब आदिवासी वाहन संचालकों को हेलमेट नहीं पहनने के नाम पर तथा चालान के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।





और भी पढ़े : कामधेनु विश्वविद्यालय में निःशुल्क प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज  शिविर के द्धितीय चरण का आयोजन            





और भी पढ़े : WFI Elections: 12 अगस्त को नहीं होगा कुश्ती महासंघ के चुनाव

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link