• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ़ी फिचर फिल्म ‘‘संगी जनम जनम के‘‘ का दूसरा गाना 17 को रिलिज होगा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 सितम्बर 2021,  07:34 PM IST

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘‘संगी जनम जनम के” शीध्र ही छत्तीगढ़ के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

पितांबरा मिडिया हाउस के प्रमुख व फिल्म के निर्माता भोला शंकर महोबिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिचर फिल्म ‘‘संगी जनम जनम के‘‘ का दूसरा गाना ओ मया मया, जो कि एक सैड साॅग है, को पितांबरा मिडिया हाउस के यूट्यूब चैनल पर रिलिज किया जा रहा है, साथ ही उन्होने बताया कि फिल्म बहुत ही जल्दी सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।





और भी पढ़े : ग्रामीणों को सरकारी व्यवस्था से गांव छोड़ना था





और भी पढ़े : कोविड से मृत लोगों के वारिसानों को अनुग्रह सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

बनेगी अपनी बात, सी.आई.डी., आहट, हम साथ साथ है व चंद्रकांता जैसे कई मशहूर टी.वी. धारावाहिकों में सहायक निर्देशक / निर्देशक रहे व भारत के मशहूर फिल्मकारों टोनी ंिसंग, बी.पी. सिंग, निरजा गुलरेरी, व श्रेय गुलेरी जैसे हस्तियों के साथ काम करने वाले मिर्जा मकसुद बेग द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘‘संगी जनम जनम के‘‘ सस्पेंस, रोमांच, एक्शन से भरपूर एक लव स्टोरी है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म में देवेन्द्र साहू, तनु प्रधान, उर्वषी साहू, उपासना वैष्णव, ललित उपाध्याय, राजू पंाडे, विनोद उपाध्याय, संतोष निषाद, नवीन देशमुख, शैलेष साहू, दिव्या नागदेवे, सुधा जांगडे, अनिता उपाध्याय, तेजराम साहू, अनिता यादव, शिवानी, शुभांगी, किरण, हेमंत साहू, महेन्द्र मिरज, दिनेश साहू, जगत दिवान, सागर सोनी, जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया है।





और भी पढ़े : प्रशांत किशोर के साथ को कांग्रेस की हां या ना? आज बैठक में हो सकता है फैसला





और भी पढ़े : नक्सल संगठन को बड़ा झटका

नेशनल एवार्ड विनिंग सुप्रसिध्द हिन्दी फिल्म ‘‘चांदनी बार‘‘ के कहानीकार मसूद मिर्जा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में सुमधुर संगीत चंपेश्वर राजपुत तथा कुलदीप सार्वा ने दिया जबकि सुनील सोनी, अनुराग शर्मा व चंपा निषाद की आवज ने फिल्म के गानों को एक नई उचॅाई दी है। बैकग्राउंड म्यूजिक पुखराज सोनकर व प्रमोद मानिकपुरी ने दिया है। फिल्म के एडिटर डी. विवेक है, जबकि कलर करेक्शन राहुल सिंग द्वारा किया गया है। गानों के बोल चंपेश्वर राजपूत व तारक फागू के है। फिल्म के मेकपमैन राधे यादव, कास्ट्यूम रज्जू सरकार, फाईट मास्टर संजू यादव, कोरियोग्राफर दीप शर्मा, कैमरा मैन दिनेश ठक्कर है।





और भी पढ़े : अकलतरा के समीप के 13 ग्रामों को किया गया शामिल

 





और भी पढ़े : दंडाधिकारी जांच हेतु कथन

गाने का यूट्यूब लिंक ---





और भी पढ़े : दावा-आपत्ति आमंत्रित

https://youtu.be/hJQtvVE1gwo





और भी पढ़े : 30 कि.मी. लंबी मोहगांव फीडर को दो फीडरों में किया विभक्त

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link