• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
संगीत नगरी में गड्‌ढे ही गड्‌ढे
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 सितम्बर 2021,  12:45 PM IST

राजनीतिक ड्रामों के बाद भी नहीं सुधर पा रही सड़क





और भी पढ़े : जिले के आदर्श ग्राम पंचायतों में स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन

दाउचौरा पुल के गड्ढे को लेकर पीडब्ल्यूडी बेपरवाह
दाउचौरा में पुल पर भी जनलेवा गड्ढे बने हुए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है। इस सड़क से रोजाना नेताओं से लेकर अधिकारियों तक का आना जाना रहता है। यहां तक उच्च स्तर के अधिकारी भी इसी सड़क से आना जाना करते हैं। पर दुर्भाग्यपूर्ण है कि सड़क को लेकर न सुधार का कोई कार्य किया जाता है। न मरम्मत की जाती है। जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।





और भी पढ़े : एकलव्य विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा तीन अप्रेल को





और भी पढ़े : वृंदावन में होटल में भीषण आग

राजनीतिक ड्रामों के बाद भी नहीं सुधरी सड़क: सड़क निर्माण से लेकर अब तक पर्दे के पीछे की सच्चाई को छिपाने के लिए राजनीतिक ड्रामे हुए। कभी पक्ष और विपक्ष दोनों ने आम लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया। पर बारिश से सड़क पर जमी धूल धुल गई। किसी ने सड़क में मुरुम डलवाया, किसी ने मिट्टी तो किसी ने जीरा गिट्टी पर सड़क के गड्ढे बरकरार है। वहीं स्वयं सेवियों के श्रम से भी प्रशासन नहीं जागा। एसडीएम से लेकर तहसीलदार सहित सभी आला अधिकारी इसी सड़क से आते जाते हैं,परन्तु सड़क की दुर्दशा को लेकर सभी मौन है।





और भी पढ़े : 2 कर्मचारी जिंदा जले





और भी पढ़े : आबकारी

न डिवाइडर, न रोड मार्किंग, न इंटरलॉकिंग
वैसे भी उमराव पुल से लेकर डीएफओ बंगले तक बनी इस सड़क का इतिहास कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। सड़क का काम कागजों में ही पूरा हो गया। न सड़क के बीच मे डिवाइडर बना, न रोड मार्किंग हुई और न ही इंटरलॉकिंग की गई। पर सड़क का काम पूरा हो गया।





और भी पढ़े : जुआ एवं सट्टा एक्ट के मामलों में ताबड़तोड़ कार्यवाही

बारिश के बाद करवाएंगे दुरुस्त: सीएमओ
सीएमओ सीमा बख्शी ने बताया कि बारिश एक बाद सड़क को नए सिरे से ठीक कराएंगे। सुधार के प्रयास किए गए हैं पर वह नाकाफी साबित हुए हैं। जल्द ही नए सिरे से सुधार किए जाएंगे।





और भी पढ़े : कोरोना की तीसरी लहर में बस्तर में पहली मौत





और भी पढ़े : युवती के सुसाइड मामले में प्रताड़ित करने वाला एंगल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link