• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जांजगीर-चांपा
कश्यप कृषि केंद्र पर खाद बेचने पर रोक
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 सितम्बर 2021,  02:39 PM IST

रोक





और भी पढ़े : दो दिन में 44 हजार को लगा टीका

जिले में खाद की कालाबाजारी लगातार हो रही है। समितियों में खाद नहीं मिलने के कारण किसानों को बाहर बाजार में अधिक कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है। हालांकि कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले में खाद की कालाबाजारी पर नकेल कसने, बिना लाइसेंस एवं बिना सर्टिफिकेट प्रमाणीकरण कीटनाशक दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।





और भी पढ़े : WTC फाइनल क्या भारत लगातार दूसरी बार खेल पाएगा





और भी पढ़े : दर्दनाक हादसा

उपसंचालक कृषि एमआर तिग्गा ने बताया कि जिले में अब तक 36 उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के खिलाफ नियम/अधिनियम का पालन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस दिया है। उन्होंने बताया कि 8 खाद विक्रेताओं को अधिक मूल्य पर खाद बेचने के कारण खाद जब्त भी की गई है।





और भी पढ़े : अरपा पैरी गाते वीडियो वायरल





और भी पढ़े : इंग्लिश में बोला- माई सेल्फ धर्मेश दास

इसलिए लगाई गई खाद बिक्री पर रोक
तिग्गा ने बताया कि नवागढ़ के पेंड्री के मेसर्स कश्यप कृषि केन्द्र प्रोपाइटर रोहित कुमार कश्यप के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया, जहां यूरिया खाद तय मूल्य से अधिक कीमत पर बेचते पाया गया। बिना आधार कार्ड के पीओएस में बिना अंगूठा लगवाए ही यूरिया का वितरण किया जा रहा था। दुकान में लाइसेंस की छायाप्रति एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं पाया गया। जांच दल द्वारा कार्यवाही करते हुए आगामी 21 दिवस तक बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।





और भी पढ़े : चोर के पास मिली लापता 14 साल की लड़की





और भी पढ़े : वडोदरा नगर निगम भर्ती VMC Gujarat Job 2022

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link