• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राजनंदगांव
रमन सिंह बोले- छत्तीसगढ़ में एक महीने से कोई मुख्यमंत्री नहीं; हमने तो 6 महीने में 5 बदल दिए
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 सितम्बर 2021,  05:06 PM IST

ये एक पर अटके हैं





और भी पढ़े : कैण्टीन संचालन के लिये 18 अगस्त तक निविदा आमंत्रित

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजनांदगांव में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डॉ. सिंह ने कहा कि अब ढाई-ढाई साल का खेल खत्म हो जाना चाहिए। यह काफी लंबा खिंच गया है। बिना मुख्यमंत्री के सरकार कैसे चलेगी। आज यह ऐसी स्थिति बनी हुई है, कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। राहुल गांधी को इस पर फैसला करना है, जल्दी करें। रात में बोलते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, तो दिन में बोलते हैं कि टीएस सिंहदेव हैं। छत्तीसगढ़ की स्थिति रोज बिगड़ती जा रही है।





और भी पढ़े : जिले मे संचालित मोहल्ला क्लास का निरीक्षण





और भी पढ़े : सीएम बघेल सहकारी केंद्रीय बैंक की नई ब्रांच का शुभारंभ करेंगे

शांति का टापू छत्तीसगढ़, अपराध गढ़ बन गया
NCRB की रिपोर्ट को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि लूट, हत्या, बलात्कार, बेटियों के साथ अनाचार की घटनाओं में तो बिहार से हम आगे निकल गए हैं। बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से ज्यादा हत्या, लूट, बलात्कार हो रहा है। यह शर्मनाक है। शांति का टापू आज अपराध का गढ़ बन गया है। गली-गली में शराब, घर पहुंच सेवा के साथ पहुंच रही है। जुआ-सट्टा बढ़ गया है। पुलिस और अधिकारियों की नियुक्ति पैसे लेकर और देकर हो रही है। ऐसे में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी।





और भी पढ़े : राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक





और भी पढ़े : CG में नक्सली गांव से पहली बार ग्रामीण बाहर निकले

PM मोदी के जन्मदिन को BJP मना रही सेवा-समर्पण दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को BJP सेवा और समर्पण दिवस के रूप मना रही है। इस दौरान पूरे पखवाड़े अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि जिला चिकित्सालय बसंतपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉ.रमन सिंह वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। जिला चिकित्सालय में फल वितरण का कार्यक्रम है। भाजपा कार्यालय में हो वाले कार्यक्रम में कुछ लोग पार्टी में प्रवेश करेंगे। शाम को राशन बैग का वितरण किया जाएगा।





और भी पढ़े : जल प्रभारी अधिकारी ने फिल्टर प्लांट एवं पेयजल व्यवस्था का किया निरीक्षण





और भी पढ़े : 12 वीं उत्तीर्ण आवेदकों के लिए सुनहरा अवसर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link