• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रिजल्ट से एक दिन पहले दोस्तों के साथ PSC दफ्तर के बाहर खिंचवाई तस्वीर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 सितम्बर 2021,  10:36 AM IST

अगले दिन रिजल्ट आया तो नीरनिधि टॉप कर चुके थे





और भी पढ़े : ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज

दीपक ने आगे कहा कि प्री और मेंस का एग्जाम भी यहीं के स्टडी मटेरियल और किताबों के सहारे क्लीयर किया। इसके बाद जब हमारा सेलेक्शन इंटरव्यू के लिए हुआ तो हम एक दूसरे का टेस्ट लिया करते थे। नीर मुझसे सवाल पूछा करते थे हम नीर से। इस तरह से अपनी तैयारी को पक्का किया और नीर को कामयाबी मिली।





और भी पढ़े : रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन

इंटरव्यू 17 सितंबर की शाम खत्म होने वाले थे। हम दोस्तों ने तैयारी बेहद अच्छी तरह से की थी। हमने एक दिन पहले 16 सितंबर की रात आम स्टूडेंट की तरह CGPSC के दफ्तर के बाहर जाकर तस्वीर भी खिंचवाई। अगले दिन जब रिजल्ट आया तो नीरनिधि ने टॉप किया, हम में से किसी को यकीन नहीं हुआ खुशी भी काफी हुई।





और भी पढ़े : लड़की को प्यार में फंसाकर 3 साल तक किया रेप





और भी पढ़े : चार राशन दुकानों में गड़बड़ी सस्पेंड किया

मदनवाड़ा नक्सल कांड के बाद लगा अपने राज्य के लिए कुछ करना है
मेरिट लिस्ट में चौथे नंबर पर नाम गगन शर्मा का है। साल 2016 में गगन का सेलेक्शन नायब तहसीलदार के पद पर हो चुका था, लेकिन डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए तैयारी जारी रखी। गगन बताते हैं कि कॉलेज के आखिर वक्त में जब करियर के बारे में सोच ही रहे थे तब राजनांदगांव के मदनवाड़ा में नक्सल हमले में IPS वीके चौबे शहीद हो गए थे। अफसर और पुलिस जवानों की ये कुर्बानी देकर गगन के मन में प्रदेश के लिए कुछ करने की ऐसी सोच जगी कि वो सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए। 4 बार मेंस की परीक्षा दी मगर कामयाबी नहीं मिली, इस बात ने जरा निराश किया मगर कोशिश करना नहीं छोड़ा।





और भी पढ़े : UPSC

सेंट्रल एक्साइज की एक परीक्षा में गगन कामयाब हुए। मुंबई जाकर अफसर के पद पर जॉइन करना था, मगर तभी CGPSC में भी नायाब तहसीलदार के पद पर चुन लिए गए। गगन ने बताया कि इसके बाद मैंने प्रदेश में रहकर ही लोगों के लिए काम करने की सोची। नौकरी जॉइन करने के बाद जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया। बतौर नायाब तहसीलदार कई बार हमें शवों की रिपोर्ट लिखने भी जाना पड़ता है। इन घटनाओं की वजह से मैंने बहुत कुछ सकारात्मक सीख कर अपने जीवन को सर्विस के दौरान हर जरूरतमंद के काम आने की दिशा में लगाना शुरू किया। इस बीच तैयारी भी चलती रही। इस बार जो रैंक मिली है उससे डिप्टी कलेक्टर के पद तक पहुंच पाउंगा।





और भी पढ़े : CGSC एवं vyapam हेतु प्रवेश परीक्षा 25 अगस्त को





और भी पढ़े : साहसी बच्चों को मिलेगा वीरता पुरस्कार

100वीं रैंक से ऐसी उड़ान कि अब आई 5वीं रैंक
रायपुर की रुचि शार्दुल ने 2019 की मेरिट लिस्ट में 5वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि साल 2016 में उनकी रैंक 100वीं थी, साल 2017 में 74वीं और अब 2021 में 5वीं रैंक हासिल की है। रुचि को यकीन है कि इस रैंक की बदौलत वो डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चुन ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि क्लास 10वीं से ही उन्होंने सिविल सर्विसेस के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। 2016 के सलेक्शन के बाद रुचि वित्त विभाग में अधिनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के तौर पर काम कर रही थीं।





और भी पढ़े : परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित किए जाने की तैयारी

रुचि ने बताया कि तैयारी के दौरान उन्होंने जो कुछ पढ़ा, उससे रिलेटेड डॉक्यूमेंटरी देखीं। अपने काम और माहौल में भी स्टडी को जोड़े रखती थीं। करीब डेढ़ से दो सालों से किसी फैमिली फंक्शन में नहीं गईं। खुद को बस तैयारी में लगाए रखा। ग्रुप डिस्कशंस की वजह से काफी फायदा मिला। वन विभाग से रिटायर्ड अफसर पिता श्याम शार्दुल और हाउस वाइफ मां रुक्मणी शार्दुल ने भी बेटी को सपोर्ट किया। मेंस के बाद जब इंटरव्यू के लिए रुचि गईं तो चूंकि उन्होंने आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन किया था उसने उससे जुड़े सवाल किए गए। इसके बाद उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया।





और भी पढ़े : अनुकंपा नियुक्ति में 10 प्रतिशत की सीलिंग की बाध्यता को शिथिल कर शासन ने लिया कल्याणकारी निर्णय - फेडरेशन

पहली बार में मिली कामयाबी
अंबिकापुर की वर्षा बंसल को पहली बार में ही कामयाबी मिली। इनकी रैंक 6वीं है। CGPSC की पिच पर इन्होंने पहली बॉल में ही कामयाबी का सिक्सर लगाया है। दैनिक भास्कर से अपनी स्टडी के बारे में जानकारी देते हुए वर्षा ने बताया कि मैं साल 2018'9 से तैयारियों में जुट गई। इस वक्त मुझे लगा कि क्यों न खुद को इस कसौटी पर परखा जाए। इससे पहले मैं एक डेंटिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। मैंने इस काम से ब्रेक लेकर तैयारी शुरू की। मैंने रेग्युलर बेसिस पर पढ़ाई शुरू की। किसी भी दिन को मिस नहीं किया। अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया।





और भी पढ़े : अब बच्‍चों को शिकार बना रहा है ब्लैक फंगस

उन्होंने आगे कहा कि वॉट्सऐप पर भी दोस्तों से सिर्फ टॉपिक रिलेटेड बातें होती थीं। दोस्तों से मिलना जुलना बंद किया। लॉकडाउन के वक्त भी मैं खुद को आइसोलेट कर पढ़ती रही, तैयारी में लगी रही। मुझे याद है दीवाली पर एक या दो दिन का ही गैप लिया मैंने, इसके बाद सारा वक्त तैयारी को दिया। कोचिंग इंस्टीट्यूट्स की वजह से भी मुझे गाइडेंस मिली। हर दो से तीन महीने में मुझे ये लगता था कि पता नहीं मैं कर पाउंगी या नहीं, एक घबराहट लगी रहती थी। ऐसे में मेरे पिता सुभाष चंद्र बंसल और मां मीरा बंसल ने मुझे सपोर्ट किया। इनकी वजह से मैं भी कुछ कर दिखाने के जज्बे के साथ फिर से तैयारी में जुट जाया करती थी। मेंस के बाद इंटरव्यू के लिए खुद को प्रीपेयर किया। इसमें मुझ से नक्सलवाद, तालिबान इश्यू, अंबिकापुर और मैनपाट के विषय पर बात की गई थी।





और भी पढ़े : देश में यहां पाया गया पहला मामला





और भी पढ़े : कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती विज्ञप्ति जारी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link