• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बीजापुर
अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने विभाग सजग
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 सितम्बर 2021,  11:16 AM IST

बीजापुर- बीजापुर के धुर नक्सली क्षेत्र के नाम विख्यात ग्राम पेद्दाकोरमा जहाँ आसानी से पहुंच पाना बहुत कठिन कार्य है बीजापुर के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ चेलापति राव ने ग्रामीणों को  स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य अमला भेजकर शिविर का आयोजन किया जिसमें कोविड वैक्सीनेशन, मलेरिया जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीणो का ईलाज किया गया जिसमें 102 मरीजों का स्वास्थ्य जांच,70 ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण अन्तर्गत कोविशेल्ड का प्रथम डोज लगाया गया।इस दौरान स्वास्थ्य अमला में टीम प्रभारी डाँ डीके पटेल, सेक्टर प्रभारी श्री अक्षय कुमार नेताम,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक/संयोजिका श्रीमती कमला पोंदी,श्री कमल झाड़ी, स्टाफ नर्स कुमारी यमुना टिकमी एवं लक्ष्मण पाँयमी सहित अन्य स्वास्थ्य अमला मौजूद थे।





और भी पढ़े : चीन में हादसा: गैस पाइपलाइन में विस्फोट

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link